Best 530+ खूबसूरती की तारीफ शायरी | khubsurti ki tareef shayari
नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपनी प्रेमिका व किसी खास शख्स की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए तलाश कर रहे हो खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, महबूबा की खूबसूरती पर शायरी, हुस्न की तारीफ शायरी, शख्सियत की तारीफ शायरी तो आपका स्वागत है। इस लेख में हमने आपके साथ khubsurti ki tareef shayari 2-4 line, खूबसूरती की तारीफ स्टेटस साझा करी है। इस लेख की शायरी को आप अपनी प्रेमिका को पढ़ कर सुना सकते हो या फिर आप WhatsApp पर अपनी प्रेमिका के साथ शेयर कर सकते हो।
इस लेख की khubsurti ki tareef shayari 4 line अगर आप किसी लड़की को भेजते हो तो वह इन शायरी को पढ़ कर आपसे बहुत ज्यादा खुश हो जायेगी। अगर आप किसी को खुश करना चाहते हो तो इस शायरी को उसके साथ अवश्य शेयर करें।
Contents
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
💞ये “आंखे” भी उनकी किसी
“नज़्म” की तरह “खूबसूरत” हैं…
कोई इन्हें “पढ़” ले अगर
एक बार तो “शायर” हो जाए.💞
उन्होंने कहा तुम्हारी___आँख खूबसूरत हैं____!!
हमने भी कह____दिया आपके ख्वाब
जो देखते हैं____!!
आज भी वो काजल लगाती है
पगली है…
उसे पता नही मुझे तो
उसकी आंखें भी पसंद हैं…
💕तुम हकीकत नही हो हसरत हो,🌹🌹
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,🌹🌹
किस लिए देखती हो आइना,🌹🌹 तुम तो खुदा से भी
ज्यादा खूबसूरत हो। 💕
तुम्हारे पाँव कसम से
बहुत ही प्यारे हैं
ख़ुदा करे मेरे बच्चों की
इन में जन्नत हो।
बेसब्र आंखों की तड़प
और भी बढ़ जाती है,
जब ये दिल तुम्हारे
दीदार की ज़िद करता है।।
बहुत कुछ लिखना चाहते हैं
तुम्हारे बारे में वो क्या हैं ना
तुम्हारे मामले में हम शब्दों से
गरीब हो जाते हैं..!!!
तेरा नाम लूँ जुबां से,
जैसे गुनगुनाता सवेरा,
तेरा होना ही है जीने की,
मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा
सुनो उस की तारीफ कुछ ऐसे है,
इक जहां हो जैसे उसकी मुठी मैं।
मैं उम्र भर नहीं दे सका
जिनका जवाब,
उनकी आंखें एक मुलाकात में
हम से वो सवालात कर गईं।
ये हुस्न भी, कितनी बुरी चीज है,
जिस ने दाली, बुरी निगाह दाली।
khubsurti ki tareef shayari 4 line
रात बड़ी मुश्किल से
सुलाया है मैंने खुद को,
अपनी आंखों को तेरे
ख्वाब का लालच देकर।
आँखों की चमक से ही तो, दिल की ख्वाब सजते हैं,
तेरी हर एक अदा में, मेरे अरमान पलते हैं
लाज़मी है चेहरे पर तिल होना
खुबसूरत चेहरे पर पहरेदारी भी जरूरी है
💖
अपने महबूब को गजल में सवारूँ कैसे,
वो मेरे ख्याल से बढ़ कर खूबसूरत है।
धड़कन मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताएं तो कैसे बताएं तुमको
मेरी जिंदगी मेरी सांसे तुमसे है
हुस्न को चंद, जवानी को कंवल कहते हैं
उन की सूरत नज़र आये
तो हम ग़ज़ल कहते हैं
उसकी खूबसूरती की
तारीफ करने से डरते हैं,
कहीं समझ न ले वो इसे
हमारी खता,🥀🌺 इसलिए
इजहार-ए-मोहब्बत करने से डरते हैं।
यूं न निकला करो आप
अचानक रात को,
चांद बेचारा छुप जाएगा
बादलों में देखकर आपको।
खूबसूरती की तारीफ स्टेटस
जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है,
हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है।
हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो
तुम हम पर मुहब्बत का,
कभी देखा है आईना कि
कितनी खूबसूरत हो तुम।
उनके हुस्न का आलम ना पुछिये,
बस तस्वीर हो गया हूं
तस्वीर देख कर।
तुझे पलकों पर बिठाने
को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू,
तुझे जिंदगी बनाने को जी चाहता है।
इश्क की गहराईयों में…खूबसूरत क्या है
एक मैं हूँ, एक तुम हो
और जरुरत क्या है।
तुमसे टकराए तो मालूम हुआ
हादसे खूबसूरत भी हुआ करते है।
कौन कहता है कि आप चांद जैसे हो,
सच तो ये है कि चांद
खुद आपके जैसा है।
नजर लगती है हर खूबसूरत चीज को….
कोई काला धागा
बांध दे मेरे इश्क़ को…..🖤
ज़िक्र जब छिड़ गया क़यामत का,
बात पोहंची तेरी जवानी तक।
जो मैं वक्त बन जाऊं
तू बन जाना लम्हा
मैं तुझ में गुजर जाऊं
तू मुझ में गुजर जाना
सुनते हैं जो बहिश्त की
तारीफ सब दुरूस्त लेकिन,
खुदा करे वो तेरा जलवा-गाह हो।
तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा,
पर मेरे जैसा आशिक
कोई और न होगा।
उस जैसा कोई मासूम कहां होगा,
उस जैसा कोई हसीन भी कहां होगा
कुछ अपना मन है
कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करू या चुप रहूं
जुर्म दोनो ही संगीन हैं।
तेरा नाम लूँ लबों से, जैसे कोई सच्ची दुआ
तेरे बिना ये दिल है अधूरा, जैसे बिन चाँद की रात
ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत
दोनों में बेमिसाल हो तुम ❤️❤️
मैं फनाह हो गया
उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आइने पर
क्या गुजराती होगी।
अपने आप को ही अपना आदर्श बनाएं,
और बिना रुके आगे बढ़ते चले जाएं।
तुम को देखा तो मोहब्बत भी समझ में आई,
वर्ना इस लफ्ज की
तारीफ़ सुना करते थे..
तेरा यूं सजना भी किसी
कयामत से कम नहीं,
तुझे देखूं तो जान जाये, ना देखूं तो दिल बेचैन रहे।
निगाह उठे आपकी तो सुबह
और झुके तो शाम हो जाए,
जो गर मुस्कुरा दो, तो
आज कत्लेआम हो जाए।
जीने के लिए जान जरूरी है
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है
चाहे जितने भी गम को मेरी दुनिया
में तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरुरी है
इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।
आप और आपकी हर
बात मेरे लिए खास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है
जो जीवनभर सीखने की इच्छा रखता है,
वही जीवन में आगे जाने
की क्षमता रखता है।
मेरा और उसका कुछ
ऐसा किस्सा है …..
मेरी छोटी सी दुनिया का
वह खूबसूरत हिस्सा है …..
धीरे से लबों पर उतरा ये सवाल..
वो ज्यादा खुबसूरत है या उसका ख्याल .. 🌺
बेहद खूबसूरत “गजल” हो तुम,
तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूं मैं..
😊❤️
चांद के हुस्न पे हर
शख्स का हक है मंसूर,
मैं उसे कैसे कहूं, “रात को
निकला ना करे”।
Khubsurti ki tareef shayari 4 line in hindi
हमें लिखनी है उन पर
एक पूरी किताब…..
उनकी तारीफे चंद लफ़्ज़ों में
हमसे बयां नहीं होंगी….!!!
तुम्हारी अदाओं का क्या कहना, जैसे चाँदनी रात हो,
तुम्हारी तारीफ में हर
दिल का अरमान हो।
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,
अल्फाज़ कम पड़ रहे हैं
तेरी मासूमियत देखकर।
यही चेहरा यही आंखें यही
नजाकत बस यही रंगत निकले,
तराशूं जब मैं कोई ख्वाब,
तो बस तेरी सूरत निकले।
तड़प रही है मेरी सांसे
तुझे महसूस करने को
खुशबू की तरह बिखर
जाओ तो कुछ बात बने
क्या हुस्न क्या जमाल है,
क्या रंग रूप है
वो भीड़ में भी जाए तो
तन्हा दिखाई दे.
जिंदगी किस्तों में जी कर क्या करेंगे साहब
रिश्ते में जी कर देखो इसका मजा ही कुछ अलग है
तारीफों के पुल बांधना तो
मुझको आता नहीं,
लेकिन तेरा हर काम मुझे
निशब्द कर देता है।
यह आईना क्या देगा
उनके हुस्न की खबर,
मेरी आंखों से आकर वो पूछें कि
कितने खूबसूरत हैं वो।
हजारों गुलाब है महफिल में
पर मेरे वाला गुलाब
सबसे खूबसूरत है…❤✍️
तेरी तारीफ के काबिल
हर लफ्ज़ नहीं होता,
तू वो किताब है जिसे
हर कोई पढ़ नहीं पाता।
4 line Shayari for Beautiful Girl
इश्क के फूल खिलते हैं
तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर
वहाँ खुशबू बिखर जाए….
बेवजह सी हंसी और
हर पल तेरा ख्याल,
बस एक झलक से तेरी,
हो गया पागलों सा हाल।
ना मिला कर उदास लोगो से
हुस्न तेरा बिखर ना जाए कहीं
दिल की तारीफ और क्या होगी,
एक खिलोना जो टूट जाता है।
मेरी तारीफ़ ही
कुछ इस तरह की उसने,
खुद की ही तस्वीर को
सो दफा देखा मैंने।
इन्ही को सुकून
इन्ही को कहर लिखा है
हमने तेरी आंखों को
खूबसूरत शहर लिखा हैं।
तेरी हँसी के जलवों का क्या कहना,
ये दिल हर बार
तुझमें ही खो जाता है।
हर बार हम पर इल्जाम
लगा देते हो मुहब्बत का..
कभी खुद से भी पूंछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो..!!!! ❤️😻
तेरे हुस्न को परदे की, जरूरत ही क्या है ज़ालिम..
कौन रहता है होश मैं,
तुझे देखने के बाद?
Tareef Shayari for Beautiful Girl
तेरी आंखें हैं किसी झील की तरह,
तेरा यह रूप खिलते गुलाब की तरह,
जमीं पर हो तुम
उस चांद की तरह।
यूं तो हजारों मिल जाते हैं
रुलाने वाले,
बस नहीं मिलते हैं तो
आप जैसे हंसाने वाले।
तेरे बारे में लिखना तो
हम बहुत कुछ चाहते हैं,
अदाएं तुममें इतनी हैं कि
लफ्ज कम पड़ जाते हैं।
उम्र नहीं थी इश्क करने की बस
एक चेहरा दिखा और गुनाह कर बैठे
तू हर चीज मांग ले
हर चीज कुर्बान है
तुम बस पर बस जान मत मांगना
क्योंकि तुम ही तो
मेरी जान है हो
तेरी तस्वीर देखकर ही
होती है अब सुबह मेरी,
तुझसे ही जुड़ी है अब
जिंदगी और तकदीर मेरी।
नाम सुनते ही तुम्हारा
ये लब मुस्कुराते हैं,
राज की ये बात ये बेशर्म
यूं ही सबको बताते हैं।
एक तरफ तेरे हुस्न की हैरत एक तरफ दुनिया,
और दुनिया में दैर तलक ठेहरा नहीं जा सकता.
जो कागज पर लिख दूं तारीफ तुम्हारी
तो स्याही भी तेरे हुस्न
की गुलाम हो जाए
तेरे हुस्न पर तारीफ
भरी किताब लिख देता
काश के तेरी वफ़ा तेरे
हुस्न के बराबर होती…
तेरी तारीफ क्या करूँ,
लफ्ज़ों में बयान नहीं होती,
तेरी हँसी में ही तो मेरे
दिल की जान होती।
इस सादगी पे कौन
न मर जाए ऐ ख़ुदा,
लड़ते हैं और हाथ में
तलवार भी नहीं।
चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा,
वो न हो अगर तो हर
जगह अंधेरा ही अंधेरा।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 6 लाइन
महंगी हे तु कोहिनूर से भी ,
खूबसूरत हैं तु हूर से भी ,
दूर से दिखते हे
चांद में दाग मगर ,
बेदाग हे तु दूर से भी ..!!
तेरे चेहरे की रौनक दिल को सुकून दे जाती है,
तेरी मुस्कान की चमक
सब कुछ भुला जाती है।
नज़र नज़र का फ़र्क़ होता है
हुस्न का नहीं इकबाल,
महबूब जिस का भी हो जेसा
भी हो बे मिसाल होता है.
वैसे तो हर जंग जीतने में
हम माहिर थे,
न जाने कैसे उनपर दिल हार गए।
घर सजाने का सामान खोज रहा था,
तेरी एक तस्वीर से
ही काम हो गया।
हैरान हूं मैं देखकर तेरे
आईने का जिगर,
एक तो तेरी कातिल नज़र
और उस पर काजल का कहर।
हवा भी कुछ नाराज
सी हो जाती है,
जब तुम यूं अपनी
जुल्फें बांध लेती हो।
क़यामत है ज़ालिम की नीची निगाहें,
खुदा जाने क्या हो जो
नजरें उठा लें।
दुआएं तो बहुत लोगों ने
की होगी तुम्हें पाने की,
कबूल बस मेरी हुई, तुम्हें अपना बनाने की।
तेरी तारीफ में शायरी करने का मन करता है,
तू फूलों की खुशबू है,
जो हर दिल में बसता है।
खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है
जो नूर बन कर
झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में…
ज्यादा बड़ा शायर तो नहीं हूं मैं
बस तुम्हें खूबसूरत
लफ़्ज़ों में पिरो देता हूं।
आपसे है शिकायत हमें कि आप हमसे मिलते नहीं,
हर पल याद करते हैं हम आपको
और आप हैं कि समझते नहीं।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन
तारीफ तुम्हारी नहीं तारीफ तो उसकी है
जिसने बना दी इतनी खूबसूरत ह
खूबसूरत हो तुम
दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी
एक झलक पाकर ही
धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी
याद आता है जब उनका खूबसूरत चेहरा,
तो लबों पर अक्सर
फरियाद आ जाती है,
तेरी सादगी में भी कशिश है बेमिसाल,
देख कर तुझे खुदा भी
कहे, वाह क्या कमाल!
एक वो खुद है शायरी जैसी,
और फिर शायरी भी करती है
कोई बताओ मुझे
दवा क्या है, दुआ क्या है,
कत्ल करके मेरा,
वो पूछती हैं हुआ क्या है।
चाहत तो हमेशा से
थी चांद को पाने की,
आपको जो पाया तो
ये ख्वाहिश भी पूरी हो गयी।
मेरे लफ्जो में है तारीफ एक
चेहरे की…………💕💕
मेरे महबूब की मुस्कुराहट से
चलती है शायरी मेरी…💕💕
डर लगता है
तुझे गौर से देखने में,
कहीं मेरी ही नजर न
लग जाए तुम्हें।
सभी खूबसूरत है मगर…
बेइंतहा शब्द…
किसी एक के लिए होता है.. ✍️
आपकी खूबसूरती की हम क्या तारीफ करें,
आप वो गुलाब है जो
हर बाग़ में नहीं खिलता !
हुस्न-ए मल्लिका हो तुम,
सबसे खूबसूरत हो तुम,
औरों से बिल्कुल अलग हो तुम,
जन्नत से आई कोई परी हो तुम।
आंखों में तेरी कोई जादू जरूर है,
जो भी देख ले वो
लड़खड़ाता जरूर है।
अपनी नज़र में तुम बादशाह सही मगर,
कुदरत हम जैसे भी
बार बार नहीं बनाती
गुलाबी होंठ कजरारी आंखों में
लोग पूरी तरह डूब जाते हैं,
और उससे भी कमाल की बात उसकी
अदाओं में लोग खुद को
भूल जाते हैं…..
कितनी गौर से देखा होगा तुम्हें
मेरी नज़रों ने,
की तेरे बाद कोई और चेहरा खूबसूरत
नही लगता !!
तुम खूबसूरत हो, जानती हो
हम तारीफ ना करें, तो क्या करें
आंखे कातिलाना हैं तुम्हारी, जानती हो
हम जां निसार ना करें, तो क्या करें..!
इस लेख की शायरी को आप अपनी प्रेमिका को भी दिखाने के लिए अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो। जब आपकी प्रेमिका आपके द्वारा लगाई गई खूबसूरती की तारीफ शायरी को पढ़ेगी तो वह आपसे पहले से ज्यादा प्यार करने लगेगी। आप इस पोस्ट में आपके साथ शेयर किए गए khubsurti ki tareef shayari images को Download भी कर सकते हो।
Post Comment