Best 420+ Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

नमस्कार दोस्तों अगर आपके भी Girlfriend है और आप भी उसे खुस करने के लिए ढूंढ रहे हो Gf के लिए रोमांटिक शायरी, बेहद रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी 2 लाइन तो आपका इस लेख में स्वागत है।

दोस्तो अगर आपका मूड रोमांटिक हो रहा है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख की Gf ke liye romantic shayari को अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते हो। इस gf के लिए रोमांटिक शायरी को जब आपकी गर्लफ्रेंड पढ़ेगी तो वह आपसे इंप्रेस हो जायेगी। इस शायरी को आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो। बीना समय गवाए आपको इस लेख की Girlfriend ke liye Romantic shayari को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज्जत
करे…♥️

यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना.
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.

किस्मत वाले होते है वह लोग जिन्हें
​मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलती है

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

सामने होते हो तो
कुछ कह नही पाते
पर यह सच है बिन तेरे
हम रह नही पाते।

 

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम
​सुकून का दूसरा नाम हो तुम

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

ये जो तुम दिल से
साफ हो ना,
दिमाग वालो से हार जाओगे..!!!

प्यार निभाना आना चाहिए
​हो तोह सबको जाता है

दिखावे के अपनेपन से,
हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!!

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

आओ आज मिलके
एक सुलह कर लेते हैं
दिल तुम रख लो तुम्हें
हम रख लेते हैं।

 

ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!

दिल करता है तेरे सीने में दिल बनकर रहें तुम धड़कनों को संभालों और हम धड़कते रहें।

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

पहली मोहब्बत के लिए
दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो, दिल पर
राज हमेशा उसी का रहता है

मेरी दुनिया मेरी खुसिया
​बस तुमसे शुरू बस तुम पाह ख़तम

तुम मिल गए तो मुझ से
नाराज है खुदा कहता है कि
तू अब कुछ माँगता नहीं है।

gf ke liye romantic shayari 2 line

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

🧑मैं तुम्हे याद नहीं करता…
तुम मुझे याद हो गए हो।।

मैं वक़्त बन जाऊं
तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं
तू मुझमें गुजर जाना

तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल❤️ ने हार कब मानी है कर ही
लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

में वह दुनिया हूँ
जिस में सिर्फ तुम बसते हो

नींद छीन रखी है तेरी यादो ने
गिला तेरी दुरी से करू या
अपनी चाहत से।

ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी,
तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी..!!!

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ
हम मोहब्बतों का समंदर ले आते हैं।

हर हाल में तेरे होठों पर
हंसी लाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।

किसी ने हमसे पूछा प्यार क्या है हमने कहा… प्यार तो वो है जो हद ने रहकर…बेहद हो जाए…

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

मेरे हिस्से में तू रहे बस,
बाकी दुनियां लोगो को मुबारक..!!!

न तुम्हें होश रहे
और न मुझे होश रहे
इस क़दर टूट के चाहो
मुझे पागल कर दो।

दोस्ती एक अफसाना है,
भूल गए तो सपना है,
याद किया तो अपना है।।

Gf के लिए रोमांटिक शायरी | gf ke liye romantic shayari

होने थे जितने खेल,
मुकद्दर के हो गए,
हम टूटी नाव लेके, समंदर के हो गए..!!!

ऐ शख्स तेरा साथ
मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है
यादें हों कि खुशबू हो,
यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।

Romantic Shayari for gf

यार पहलू में है तन्हाई है…
कह दो निकले,आज क्यूँ दिल में
छुपी बैठी है हसरत मेरी।

कोन कहता है के हम
झूट नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!

अगर मुझे समझना चाहते हो
तो बस अपना समझो !!

क्या कहुँ यार मुझे सब्र क्यों नहीं आता तुझे देखने के बाद मुझसे रहा ही नहीं जाता।

 

नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिये
पंखुड़ी Ek Gulab की सी Hai

लड़~झगड़ कर ही सही
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है💕

 

चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी
किससे दिल लगाया है।

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

इतनी सी बात थी तो
समंदर को खल गई,
कागज की नाव पानी में कैसे चल गई..!!!

कमजोरिया ना खोज मुझमें, मेरे दोस्त,
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में..!!!

खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!

 

नशा शराब का होता
तो छूट भी जाता…
लत मोहब्बत की लगी है जान के साथ ही जायेगी।

 

मैने तो कहा था कोई
और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!

कोन कहता है मोहब्बत आंखो👀 में होती है,
दिल❤️ तो वो भी ले जाते है
जो नजरे झुका के चलते है..!!!

 

हवा गुज़र गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आकर, हमसे मिले भी नही..!!!

 

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे
लेकिन मेरे लिए तो तू ही
मेरी दुनिया है!

रोज वो ख़्वाब में आते हैं
गले मिलने को मैं जो सोता हूँ
तो जाग उठती है किस्मत मेरी।

 

मुझे तो दुआओं में आना है
Sapno में To हर Koi आ जाता है…

तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ
हम मोहब्बतों का समंदर ले आते है।

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!

आओ जलने वाले को जलाये
बेबी हम होठों से होठ मिलाये।

Gf ke liye romantic shayari in hindi

तुम किसी और के लिए
कुछ भी रहो
पर ये याद रखना मेरी जिंदगी हो तुम!!💓

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

 

देखते तो हम भी रह गए तुझे,
बस शर्त ये है तुम
पलट कर ना देखना..!!!

 

आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू
अब तुम कितना ख्वावों में
तुझे और तलाशा जाए।

इस इश्क का मुझे
ता उम्र मलाल रहेगा,
क्यों हुआ था तुमसे यही सवाल रहेगा..!!!

हजारों फूल देखे है गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो!

हमसे ना कट सकेगा
अंधेरो का ये सफर अब शाम हो
रही हे मेरा हाथ थाम लो।

एक जैसी दिखती थी माचिस की तिल्लियां,
कुछ ने दिए जलाएं, कुछ ने घर..!!!

लम्हा भर आंख सेक लेते है,
उसकी तस्वीर देख लेते हैं…!

कुछ इस अदा से आज वो
पहलू-नशीं रहे जब तक हमारे
पास रहे हम नहीं ni रहे।

 

किसी एक को लेना पड़ता है रिस्क
​यूंही नहीं पूरा हो जाता इश्क़

कहने को तो बहुत
कुछ बाकी है मगर,
तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है..!!!

 

ना समेट सकोगे क़यामत तक
जिसे तुम कसम तुम्हारी तुम्हें
इतनी मोहब्बत करते हैं।

 

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।

 

खुदा करे वो मोहब्बत जो
तेरे नाम से है हजार साल
गुजरने पे भी जवान ही रहे।

तुम्हारा साथ सवारता है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है..!!!

बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे हो कर तो देखो।

याद नही की वो रूठा था
कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा जरा सी
बात पर छूटा था।

 

कोन कहता है के
हम झूट नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो।

जान जब प्यारी थी
मरने का शौक था अब
मरने का शौक है तो
कातिल नहीं मिल रहा है।

 

बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते
बस हम जी रहे हैं
सिर्फ़ तेरे वास्ते

Girlfriend ke liye romantic shayari

छेड़ आती हैं कभी लब तो कभी रूखसारों को तुमने ज़ुल्फ़ों को बहुत सर पर चढा रखा है।

किसी को बांध सकू
ये हक नही है मेरा,
बस खुद को आजाद कर
लू ये फैसला ले लिया है..!!!

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!

कुछ इस अदा से हाल सुनाना हमारे दिल वो खुद ही केह दे। कि भूल जाना बुरी बात है।

 

तुझसे मिले न थे तो
कोई आरजू न थी
देख लिया तुझे तो
तेरे तलबगार हो गए।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते।

 

मोहब्बत तो दूर की बात है जान,
कोई मेरे जैसा इंतजार भी
नही कर सकता।

मेरी नमकीन सी
जिंदगी की मिठास हो तुम

सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है..!!!

मुझे ना सताओ इतना कि
मैं रुठ जाऊं तुमसे मुझे अच्छा
नहीं लगता अपनी
साँसों से जुदा होना।

 

Ek तेरा ही To ख्याल है Mere पास
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है..

ये आँसू मेरे नहीं ये तो मेरी
निशानी है ज़िंन्दगी कुछ नहीं
तेरी मेरी कहानी है।

खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स
मूझपर नजर रखता है।

चूम लूं मैं लबों से
अपने, ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी।

बेहद रोमांटिक शायरी

सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं।

मिलावट है तेरे इश्क में
इतर और शराब की, कभी हम
महेक जाते है कभी
हम बहेक जाते हैं

न जाने किस तरह का
इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते
उसी के हो रहे हैं हम।

मुमकिन नही अब तुझे भूल पाना
तेरे इश्क की चाहत अब मेरी
मौत के साथ ही खत्म होगी।

 

तुम मुझे कभी दिल से कभी
आँखों से पुकारो ये होठों के
तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते

 

कसम की कसम है
कसम से मको
प्यार है सिर्फ तुमसे।

 

ये तो नहीं कि
तुम सा जहान में
हसीन नहीं इस दिल का क्या करूँ
ये बहलता कहीं नहीं।

इश्क में कोई उसूल नहीं होता
है यार जैसा भी
हो कबूल होता है।

 

सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है।

रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे।

 

हम अल्फाजों को ढूंढते रह गए
और वो आंखो से गजल कह गए

 

तस्वीरों से तकसीन नही मिलती
तुम्हे अब गले लगाने का दिल
करता हैं…

 

 

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे
गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं।

तुम नहीं होते हो तो
बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।

 

मेरे हिस्से में तू रहे बस
बाकी दुनिया लोगो को
मुबारक…

दोस्तो तो कैसी लगी आपको हमारे द्वारा लिखी गई gf ke liye romantic shayari मुझे पूरा विश्वास है की आपको यह gf के लिए रोमांटिक शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आई है तो आपको हमे कॉमेंट कर के जरूर बताना चाहिए। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Post Comment