Best 410+ सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life (2024)

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

नमस्कार दोस्तों हमने इस लेख में Sad shayari😭 life 2 line, Sad Shayari 2 line Heart Touching, सैड शायरी हिंदी 2 line 💔💔, Sad shayari😭 life boy आदि लिखी है। जिन्हे आप बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो। आपको इस लेख की sad shayari😭 life अपने जीवन की उदासी को महसूस करने के काम आयेगी।

अगर आप भी अपने जीवन में Sad फील कर रहे हो तो आपको इस लेख की सैड शायरी हिंदी 2 line को अवश्य पढ़ना चाहिए। मुझे आशा है की हमारे द्वारा लिखी गई यह हार्ट टचिंग सैड शायरी जरूर पसंद आएगी। इस लेख में हमने सभी प्रकार की Sad Shayari लिखने की कोशिश की है। जिन्हे आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।

Sad shayari😭 life

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

सच बडी क़ाबलियत से
छुपाने लगे है हम…
हाल पूछने पर
बढिया बताने लगे है हम…

जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता।

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

ज़ख़्म सारे भर जाए दिल के, कर सको
तो कुछ ऐसा कर दो,
चलो मैं तुमको माफ़ कर देता हूँ,
तुम मुझे पहले जैसा कर दो.. 🌜

 

गहरी थी रात लेकिन हम खोए नहीं
दर्द बहुत था दिल में
पर हम रोये नहीं
कोई नहीं हमारा जो
पूछे हमसे जग रहे
हो किसी के लिए या सोया ही नहीं😔🥺
😭😭

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

जब हमसफ़र चुनने की बारी
आती है ना
तो प्रेमिका हमेशा अपने प्रेमी को
ठुकरा देती है..
💔💔💔

जितना चाहे दिल को
चीखने और चिल्लाने दो,
जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने दो.🥀

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

कैसे भुला दूँ उस
भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं….

 

निकला है जनाजा
तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद
प्यार जताने आई है।
🤬

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

जब मैं मरूंगा ना
तब हंसते हुए मरूंगा
क्योंकि जीते जी मैं
रोया बहुत हूं ।।

यूँ तो मुझे बदनामी अपनी
अच्छी नहीं लगती,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें
तो बुरा भी नहीं लगता !!

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

सर आँखों पर हैं वो लोग,
जो हर वक़्त औकात दिखाते हैं हमें।

 

सौ ख़्वाब हैं..
और एक ज़िंदगी..!!

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

मै कोई छोटी सी कहानी नही था,
बस पन्ने ही जल्दी
पलट दिये तुम ने !

लोगों को खो रहा हू
लगता है समझदार हो रहा हू।

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

कभी पसंद था मुझे…
तेरे नाम से बदनाम होना..🖤

हकीकत पूछी ना किसी ने,
ना हमसे बताई गई कहानी वैसी नहीं थी, जैसी सुनाई गई..!!

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

सब खफा हैं मेरे लहज़े से,
मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं..

 

कहने लगे वो कि
तुम ‘बदतमीज़ ‘ हो.,
हमने कहा हुज़ूर ‘निहायती’ भी बोलिए!!

सैड शायरी हिंदी 2 line | Sad shayari😭 life

फितूर होता है हर
उम्र में जुदा जुदा,
खिलौने, माशूका, रुतबा और खुदा।

मैं ख़ुदा को सुनाता हूँ अपना हाल-ए-दिल
मैं अब जमीन वालों पे यक़ीन नहीं करता

 

ठुकराए तो बाद में जाओगे,
पहले उसका लहजा बदलेगा।

अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब
तुम्हे ही लिखती है…🖤🥀

 

जिंदगी की उलझनों से फरार चाहिए,
मुझे बचपन का एक दिन उधार चाहिए 🙏

हुनर झुकने का मुझमें बहुत है ,,मगर
हर चौखट पे सजदा,गवारा नहीं

मोहलत बस इतनी ही मिली मुश्किलों से,
कि गीले रूमालों को सुखा लिया हमने।।

यहाँ तो लोग गिनाते हैं खूबियां अपनी, मैं
अपने आप में कमियां तलाश करता हूँ !

 

किसी ने बड़ा प्यार जताया,
फिर जता के छोड़ दिया
हवा में मुझको उठाया, फिर उठा के छोड़ दिया 🥺💔

जो बोलकर नहीं दी जाती,
उन बद्दुआओं से बचना….!!

कांटो पर भी दोश कैसे डाले जनाब..
पैर तो हमनें रखा, वो तो अपनी जगह पर थे..!!😊❤️‍🩹

जिन्हे देख नज़रे ना हटे….
दिल से हटाना उसे मुमकिन कहाँ…

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!

आंसुओं की धारा में,
है बहुत सी बातें,
ज़िन्दगी के सफर में, है ये सुनी रातें।

शिकवा करूं भी तो
करूं किस से ,
दर्द भी मेरा है,
और दर्द देने वाला भी मेरा।

सूखे हुए शजर को पानी मिला नहीं
आज सब्ज़ हुआ आँगन तो
बारिश होने लगी।

हर साहिल सहारा नहीं होता
कुछ किनारे ही डुबा देते हैं

किसी से कोई शिकायत नहीं है”
हम खुद मानते हैं हम
किसी के लायक नहीं”💯💔

तकलीफ होती है उसके नाज़ुक ख्यालों से
यूँ अकेले बैठकर उसको
सोचा जो करते है…

Sad shayari😭 life 2 line

ठोकर खाया हुआ दिल हैं साहब,
भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती हैं !!

 

उसे मैं ज़िन्दगी भर की
दुआ देकर विदा करता!
मगर वो शख़्स मजबूरी बताने ही नहीं आया!
💙💙

 

दुनिया रही तो प्यार
जन्म लेगा फिर कहीं
ये आगरे का ताजमहल आखिरी तो नहीं

 

मैं उसको भुलाऊँ भी तो
कैसे भुलाऊँ मेरे नाम के
अक्षरों में तीन अक्षर उसके नाम के भी आते है।

 

खुद से ही बातें करना
सीख लीजिये जनाब,
नजदीकियां कितनी भी क्यों ना हो
फासले हो ही जाते है…!!
🖤🖤

मैं दर्द की एक ऐसी कहानी हु,
जिसे सुनते सब है अपनांता कोई नही…!

खुद से बैठा हुआ,
खोया हुआ सफर हूँ,
दर्द की गहराइयों में,
हूँ बहुत सी बातें।

धूप की तपिश में,
है ये ज़िन्दगी की बातें,
राहों में मिलती है, बहुत सी रातें।

बनकर फकीर बैठा था जिसकी खातिर,
वो आकर बोली मुर्शिद दुआ करना मेरा यार मिल जाए.

अपने अपने ना हुए
अपनो से बैर हो गए
जिनके लिए जीते थे इश्क में
आज उन्ही के लिए गैर हो गए

sad shayari😭 life 2 line instagram

कर्ज़ होता तो उतार भी देते…
कमबख़्त “इश्क़” था… चढ़ता रहा…

चेहरे पे कितने चेहरे होते हैं..
लोग अंदर से कितने गहरे होते हैं..!!😊💯

 

शायद उम्मीदें ही होती हैं
ग़म की वजह,
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई गुनाह नहीं…

 

थोड़ी सी रोशनी माँगी थी ज़िंदगी में..!
चाहने वालों ने तो
आग ही लगा दी

रूद्राक्ष हो या इन्सान,
एक मुखी बहुत मुश्किल से मिलते है !

 

सब कुछ अच्छा चल रहा था ___
फिर अचानक एक तीसरा शख्स आ गया___

 

सबको खुश रखते-रखते
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली

वक़्त अगर एक सा होता,
तो इंसान की पहचान कैसे होती।

काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते
टूटने से ना सही…
बिखरने से बचा लेते।

Sad shayari😭 life boy

मैं पसंद तो सबको हूं..
लेकिन जरूरत पड़ने पर.!

मजबूरियाँ छुपी होती है,
जब कोई इंसान कहता है..,
मुझे अकेला छोड़ दो….!!

जिसके साथ जीना चाहा
वो मरने की वजह बन गया
मैंने मसीहा समझा जिसे
वो ही मेरा क़त्ल कर गया।

तुमसे नही
तुम्हारे बर्ताव से मन भर चुका है
🖤🖤

मतलब की कस्ती मतलब के पतवार
मतलब है इस पार
और मतलब है उस पार।

 

एक उम्र गुज़ार दी मैनें तुझे पाने में,
बहुत खुशनसीब होगा वो तुझे मुफ़्त में पाकर !

 

क़र्ज़ होता तो उतार भी देते..
कम्बख्त नशा प्यार जो चढ़ा था.!!

Sad shayari 😭 life love

ज्ञान बाटना धंधा है साहब,
लोगों ने साम्राज्य बना लिया है सन्तोष का ज्ञान दे-देकर..!!😊💔

 

खुशी हमदम अगर होती,
मुझे रोने को क्या होता
उसे अगर पा लिया होता, तो
फिर खोने को क्या होता 💔🥀

कुछ ख़्वाहिशें
थोड़ी हसरत हम भी रखतें हैं
तेरी ही तरह हम भी….
एक दिल रखतें हैं ♥️

 

सुनना चाहते है
आपकी आवाज़ एक बार,
बस बात करने का
बहाना नहीं आता ।

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया
बस उसी की हो गई!

Sad shayari😭 life 2 line copy

जिंदगी में ऐसी भी
कई रातें आती हैं,
न नीद आती है,
न ख्वाब आते हैं।

रातें लम्बी हैं, और तन्हाई साथी,
खोए हुए ख्वाबों में,
है बहुत सी रातें बीती।

ठहरे तो हम सिर्फ वहाँ जहां देखा कि कुछ अपने,
परायों संग मेरी हार के जश्न में शामिल थे..!!

मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं,
मुझे गैर कहने वाले
तेरी बात मे दम है !

 

तुम्हें अपना कहने की
तमन्ना थी दिल में…
लबों तक आते आते
तुम गैर हो गये…♥️

आदत थी शक्कर की तरह घुलने की,
मगर जमाना ही सुगर फ्री हो गया !

Sad shayari😭 life boy

होली है रंगों से ना डरें,
रंग बदलने वालो से डरे !

दिल वो नाज़ुक शय है, साहब
तोड़ने को ज़ोर नहीं लगता
टूटे तो शोर नहीं करता।

 

रूठा हुआ सवेरा हूँ,
खोया हुआ सफर हूँ,
ज़िन्दगी के संगी,
मेरे दिल का कफ़न हूँ।

हर कोई आपको नहीं समझेगा
यही जिंदगी है 😔

उसने हसने की दुआ दी मुझको,
फिर क्यों रोने की सजा दी मुझको…!

 

रास्तों की दूरी कम करते करते,
मंजिल मेरी मुझसे दूर हो गयी !

कद्र होती है इंसान की
जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी
तिजोरी में रहते है !

Sad shayari 😭 life for girl

मेरे ही हाथों में लिखी है
तकदीर मेरी
और मेरी ही तक़दीर पे
मेरा बस नहीं चलता

 

शायरी के लिए कुछ खास नहीं चाहिए,
एक यार चाहिए वो भी दगाबाज चाहिए..!!💔

शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा
ये मालूम न था !!”😔🥺

 

तुमसे बिछड़कर उम्र भर तरसते रह जाएंगे
आँख बंद होने तक आंसू बरसते रह जाएंगे।

 

ज़िन्दगी गुज़र रही है किरदार निभाते-निभाते,
मैं कौन हूँ,ये सवाल आज भी है?

 

तुम्हारे कैमरे में रील ही ना थी,
और कमबख्त हम थें कि मुस्कुराते रहें

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे !
सच तो ये है की
वहाँ भी तुम थे !!

सैड शायरी हिंदी 2 Line

हम जी रहे हैं जान! तुम्हारे बग़ैर भी…
हर दिन गुज़र रहा है गुज़ारे बग़ैर भी…!!

 

पता नहीं.. सुधर गया के, बिगड़ गया…
ये दिल अब किसी से,
बहस नहीं करता…🖤🥀

हम दीवानों का पता पूछना..
तो पूछना यूँ …,
जो कहीं के नहीं रहते ,
वो कहाँ रहते हैं….??

ज़िंदा रहने की अब ये
तरकीब निकाली है
ज़िंदा होने की खबर सब से
छुपा ली है।

चेहरे पे हंसी, दिल में है
बहुत उदासी,
खुद से अलग हुआ,
बीती हुई ये रातें हूँ।

चलो तुम रास्ते ख़ोजो बिछड़ने के
हम माहौल पैदा करते है मिलने के.!

कितना महफूज़ था
गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में
पत्ता-पत्ता बिखर गया…

Sad Shayari Love

कुछ ख़त्म करना भी जरूरी था
कुछ नया शुरू करने के लिए 💔

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
😥😥

खुश हूं फिर भी ये
आंखे नम हैं,
न चाहते हुए भी
दूर जाने का गम है।❤️

उसे दूरियाँ
पसंद आने लगी थी ,
और फिर हमने भी
वक़्त माँगना छोड़ दिया ..

Sad Shayari 2 line Heart Touching

ना रात कटती है ना जिंदगी,
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया!

ज़िन्दगी की राहों में,
छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है,
जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ।

वक़्त की बेरहमी से
उस वक़्त गुज़रना पड़ा
जब आंखों में समंदर लेकर
मुस्कुराना पड़ा

मत पूछो शीशे से उसके
टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को
अपना समझा होगा!

उसी को देखता रहता हूँ
इस उमीद के साथ
कभी तो उसको मेरा देखना दिखाई दे…!

 

आपने इस लेख की sad shayari😭 life पढ़ी होगी और आपको पसंद भी आई होगी। मुझे लगता है की आपकी हार्ट टचिंग सैड शायरी की तलाश इस लेख में समाप्त हो गई होगी। अगर आपको और Sad Shayari पढ़नी है तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो हम इस पर और लेख लिख देंगे। आपको इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए।

Post Comment