नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Sad रहते हो और आपको भी Sad Shayari पढ़ना पसंद है तो आप एक सही लेख में आए हो। इस लेख में हमने आपके साथ Sad Shayari in Hindi, Sad shayari💔💔, न्यू सैड शायरी, Sad Shayari in Hindi for Life और Sad Shayari 2 line आदि शेयर की है। आप इन्हे बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो।
अगर हमारे द्वारा लिखी गई यह Sad Shayari आपको पसंद आती है तो आप इन्हे अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो। इसी के साथ आप इन Sad Shayari in Hindi को अपने Facebook, Instagram पर भी शेयर कर सकते हो। अगर आप भी Sad Shayari के बड़े शौकीन हो तो आपको यह लेख जरूर से जरूर पढ़ना चाहिए।
Contents [show]
Sad Shayari in Hindi
सुकून भी अगर ढूंढना पडे तो
इससे बड़ा कोई दर्द नहीं.!
हम ने ही सिखाया था
उने बाते करना
आज हमारे लिए ही वक्त नही है !!😢 💔 😒
भले ही ज़िंदगी भर अकेले
रह लो पर किसी से
कभी ज़बरदस्ती रिश्ता
निभाने की ज़िद मत करना…
आईना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में
जानता है कोई
हम उदास बैठे थे और शाम गुजर गई
कभी शाम उदास होगी और हम गुजर जाएंगे।
बहुत उदास है हम खैर
ये आप का तो मसला नहीं
दिल उदास हो,तो
दुनिया की रौनक जहर लगती है
मुझे लगता था मुझसे बिछड़ कर
वो भी तो उदास रहती होगी
कल उसे देख कर लगा ही नहीं
की कभी कोई रिश्ता था हमारा💯🥲💔
उदासी भी एक लत हैं,
जिसे लग जाएं
वह सुख से भी
दुःख का पता पूछता हैं…!🥀
ख़्वाब सारे उदास बैठे हैं,
नींद नाराज़ है, हुआ क्या है ?
अंदर से टूटे हुए लोग
जितना भी मुस्कुरा ले
उदासी उनकी आँखों में
दिख ही जाती है।।
यही एक कमी जो पूरी नहीं होगी,
तू मेरी तो है पर मेरी कभी नहीं होगी !
हमे रुलाने वाले
वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
जो किस्मत में नहीं होता,
वो फोटो गैलरी में होता है !
लोगों से बात करना
इसलिए कम कर दिया मैंने,
क्योंकि यहाँ अपनों से ही अपनी बुराई सुनी मैंने_
दिल को तकलीफ देने वाले
अक्सर दिल के करीब होते
हैं…
भावनाओं का भी वक्त होता है,
उसके बाद वो मरने लगती हैं…
आख़री पन्ने पर बोलो क्या लिखूं,
तुम यहाँ तक तो साथ आये ही नहीं..!
जो मंजिलों पर मिले
तुम उनके हो गए
जो रास्तों पर तुम्हारे साथ थकते रहे उनका क्या!
सैड शायरी हिंदी
जिस्म तो फिर भी
थक हार कर सो जाता है
जहन का भी कोई बिस्तर होना चाहिए…
मेरा अगला सफर धूप का ही सही
मगर तुम्हारी छांव में अब लौट कर
नही आना…
खोने की इतनी
आदत सी हो गई है
के अब कुछ मिल जाए तो हैरत होती
हैं…
मेरी उदासी की
वजह तुम नहीं हो,
मेरी उदासी की वजह है “कि तुम”नहीं हो ।
मैने माना के मसला हूं मैं
तुम तो माहिर हो हल करो
मुझको…
चलो बिखरने देते है जिंदगी को
आखिर संभालने की भी तो एक
हद्द होती है ना…
कुछ इस तरह सौदा किया वक़्त ने,
तजुर्बा देकर वो मेरी नादानी ले गया !!
सबसे मुश्किल काम है समेटना,
फिर चाहें वो बातें हो,
रिश्ते हों या फिर बिखरा घर…
कर गया ना इश्क तुम्हे बर्बाद
जाओ और गीत गाओ मोहब्बत
के…
तेरी आंखों में जो नमी है… .
लगता है किसी की कमी है… .
और फिर ये लाजमी
तो नहीं ना के
जो दिल में बसते है
वो दिल का हाल भी समझते हो…
मुझसे दूर रहे कर वो खुश रहता है
खुश रहने दो उसे ये
मेरा इश्क कहता
हैं…
जमीन महंगी हो गई और लोग दिल मैं जगह देते नही है
आशियाना बनाए भी तो कहा जब अपने ही साथ
देते नही है।
सियासत हो या मोहब्बत यारो
जीत हमेशा उसकी होती है जो
फरेबी हो…
कितना कुछ सह रहा है वो
क्या हुआ पूछने पर भी कुछ
नही कह रहा है जो…
लव सैड शायरी
तुम एक शख्स के जाने पे रो पड़े हो
मेरा कोई नहीं है मेरी हंसी देखो…
थोड़ा जल्दी कामयाब करना ए जिंदगी
घर का छोटा बेटा हूं, लोग आवारा समझते हैं💯🥲💔
लहजे समझ आ जाते है
मुझे कुछ लोगों के,
बस उन्हें शर्मिंदा करना मेरे मिजाज में नहीं..🤗
नज़दीकियां चाहे जितने भी हो
हाथ थामे लोग भी दूर हो जाते हैं…..
बहुत कुछ है कहने को
पर ना जाने क्यों
अब कुछ ना कहूँ वही बेहतर लगता है ।
आज फिर बेचैन होने लगा है दिल
ना जाने किसने गले लगाया होंगा
उसको…💔
सैड शायरी हिंदी boy
“जिन्दा रहो जब तक लोग
कमियां ही निकालते है,
मरने के बाद जाने कहाँ से
इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते है !!”
वो वक्त और था जब हम
दिल से मुस्कुराते थे
अब चेहरे की खुशी का
दिल से कोई लेना देना नहीं…
मेने परखा है अपनी
बदकिस्मती को
में जिसे अपना कह दूं
फिर वो मेरा नही रहता 💔🥹
एक खुदखुशी करने के बराबर ही है,
अपनी इच्छाओं को मार कर जीना..🤗
बदले नहीं,
बस दूर रहते हैं बदले हुए लोगों से..🤗 अकेला ✍️
Sad Shayari in Hindi 2 Line
मै इतना जरूरी तो नहीं की तुम्हे याद आ जाऊं,,,,
बस तुम्हारे लिए एक याद हु शायद याद आ जाऊं….
खाक हो जाता है इंसान
खाक से बनाए हुवे इंसान के लिए…
इस शहर में जीने के
अंदाज़ निराले हैं
होंटों पे लतीफ़े हैं
आवाज़ में छाले हैं
ना सुकून है कही ना दिलासे है
जिंदगी में रेहान बड़े तमाशे हैं…
बेवजह नही रोता इश्क में कोई
जिसे खुद से ज्यादा चाहो वो रुलाता जरूर हैं…
तेरे बिना ये शाम मुझे अधूरी सी लगती है,
मन बैचेन सा और आंखे मेरी नम सी रहती हैं।
तलाश है एक ऐसे इंसान की जो
आंखो मे उस वक्त भी
दर्द देख ले
जब दुनिया कहती हो कितना हस्ते हों…
तुम छोड़ो भी कुछ कहने को
मैं कहता हूं मुझे कहने दो
एक तरफा इश्क ही बेहतर है
मैं करता हूं तुम रहने दो…
जब मैंने पूछा रिश्ता क्या है हमारा
तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा
तुम दिल बहलाने के काम आते हो 💔😢
मैं बोलता गया, वो सुनता रहा खामोश
ऐसे भी मेरी हार हुई है
कभी कभी
इबादतो में मशरूफ है सभी आज कल
दिलो को तोड़ कर
सजदों में रोया जा रहा हैं…
छोड़ो साहब इश्क का रोग
झूठी दुनिया झूठे लोग…
कुछ कहानियां,
बिना अलविदा कहे ही
खत्म हो जाती हैं..🤗
Sad Shayari in Hindi for Life
जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ,
पढ़े लिखे लोग भी,पढ़ना नहीं जानते…!! 👀
टूटा हुआ दिल, बिखरे हुए सपने,
तेरे बिना जिंदगी,
कुछ भी नहीं लगती अपने।
ये दुनिया है,
यहां सुंदर शक्ल के लिए,
साफ दिल छोड़ दिए जाते है..🤗
मुझे वहा से पढ़िए जहा से मैं खामोश हूं
हसना और हसाना तो
मेरा एक हुनर हैं…
कहानी हर एक की होती है,
किसी की पूरी,
किसी की अधूरी..🤗
कब तलक तेरे इश्क को रोऊं
मेरे घर के भी सौ मसले है…
रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम
चाँद से भी रूठ गए।
वुरे नही हैं हम, 🙂🥀
बस सबको अच्छे नहीं लगते..!
चुपके से आँसू बहे,
दिल में दर्द की लहरें चले।
Sad shayari😭 life 2 line
बड़ी अजीब होती है ये यादें,
कभी हसा देती है, कभी रुला देती है..!!!
तुम तो डरते थे मुझे खोने से,
फिर तुम्हारा ये डर किसने दूर किया..!!!
आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता…!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!
सोचा न था जुदाई का गम,
तेरे जाने से पहले।
तेरे बिना अब कुछ भी
सही नहीं लगता 💔,
सब बेमानी लगता है 😢।
तुम्हें अपना कहने की
तमन्ना थी दिल में..
लबों तक आते आते, तुम ग़ैर हो गए..!!
गम हूँ, दर्द हूँ,
साज हूँ या आवाज हूँ,💔
जो भी हूँ मैं,
बस तुम बिन उदास हूँ!
sad shayari💔💔
तुम्हारे होते हुए भी गिरते हैं मेरे आंसू,
तो समझो तुम्हारे जाने के बाद क्या होगा मेरा ! 🥺
सारी जिन्दगी एक ही
हसरत रही दिल में
काश की अपनों में
कोई तो अपना होता🥺
अपनी आँखे किसी ओर को दे जाऊंगा…
मैं रहूँ ना रहूँ.. तेरा
इंतजार होता रहेगा…
बेचैनियाँ बाजारों में नही मिला करती जनाब,
इन्हे देने वाला कोई
बेहद खास ही होता है..!!
उन बद्दुआओं से बचना
जो बोलकर नहीं दी जाती…
मैं जहां खामोश हूं,
वहां से मुझे पहचानना सीखो..🤗
मेरे पास तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी…
जिंदगी तो उसे मुबारक.. जिसके पास तुम हो…
नजाने कितनी बातें
जहन में दबी रह गई
सिर्फ ये सोच कर जानें दो
उन्हें बुरा लग जाएगा…
हर रात तेरी याद में,
आंखों से बरसात होती है।
तेरी यादें मेरी सांसों में बसी हैं,
तेरे बिना, ये जीवन बस एक कसक सी है।
दिल टूटा, आंसू छुपाए,
मोहब्बत में बस यही बात आई।
तेरी यादों के सहारे
जिए जा रहे हैं,
बिन तेरे, हम भी कुछ
अधूरे से रहे हैं।
❣️जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे
आज उनके लिए हम अंजान है..!!😔
नींदें तो टूटती हैं
कई बार रात में..
इक ख्वाब है जो फ़िर भी,
कभी टूटता नहीं..
मरम्मत मांगती है ज़िन्दगी इक वक़्त के बाद.
ये हादसात मुसलसल बखिया उधेड़ देते हैँ.
जब से तू चली गई,
सब कुछ वीरान है,
दिल में बस एक दर्द का
तूफान है।
बहुत जरूरी नहीं हूँ
मैं लेकिन मेरे बगैर कुछ
कमी जरूर रहेगी
तेरे बिना लबों पे हंसी नहीं,
दिल में बस ये उदासी रही।
और फिर सब दुनिया की बाते है
एक दिन चाहने वाले भी आपसे
तंग आजते हैं…
जी भर जी भी न पाए
और जीने से जी भर गया…
वही शाम-ऐ गम का
आलम वही तरसती निगाहें
बड़ी हसरत से देखते है
हम तेरी वापसी की राहें
काश कोई समझ पाता,
इस दिल के दर्द की गहराई।
तेरी यादों की गलियों में,
हर रोज खो जाता हूँ।
हमने किसी का क्या बिगाड़ा जिससे
ईश्क किया उसी ने धोखा दे डाला।।
Sad Shayari Love
मार लेते हैं बाज़ी
हवस वाले इश्क़ की,
दिल वाले तो बस शायरी
करते रह जाते हैं!!…
मुझे ख़ुद अपनी नहीं उसकी फ़िक्र है…
बिछड़ने वाला भी
मुझ सा ही बेसहारा था…
ना जाने हम किसका
बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!
वह लोग अक्सर बदल जाते हैं
जिन्हें हद से ज़्यादा
वगत और इज्जत दो…
बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है…🤗
sad shayari😭 life boy
❣️गम बहुत है मगर
खुलासा कौन करे मुस्कुरा देते हैं
यूं ही अब तमाशा कौन करे..!!😔
वह शख़्स जो कभी मेरा था ही नहीं,
उसने मुझे किसी और का भी होने नहीं दिया…!!
उसने अभी कहा ही था “घर वाले”,
और मैं समझ गया “नहीं मानेंगे”।🙂
शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!
हर रात तेरी यादों की
कश्ती में बैठे,
अनजान समंदर में,
खुद को ही तैरते पाते हैं।
रहने दो अपने को थोड़ा
बद-मिजाज भी जनाब,
यहाँ हर किसी को
सादगी जचती नही हैं..🤗
❣️काश कभी समझ पाओ तुम मैं
बदल नहीं रहा खतम हो रहा हूँ..!!😔
मैं आशा करता हूं की हमारे द्वारा इस लेख में आपके साथ साझा करी गई Sad Shayari in Hindi आपको अवश्य पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने खास दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हो। इस लेख को हमने बहुत ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास भी किया है जिससे इस लेख की Sad Shayari आपको अवश्य पसंद आए और आपको हमारे इस लेख के अलावा किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत ना पड़े।