उदासी, दुःख, दर्द यह वह शब्द है जिन्हे प्यार करने वालो से बेहतर कौन जान सकता है। अपनी जिंदगी में दर्द ज्यादा तर उन्हे मिलता है जो की सच्चा प्यार करते है। इन्ही प्यार में मिले दुखों के ऊपर हमने यह शायरी लेख लिखा है। इस लेख में हमने प्यार में दर्द भरी शायरी, दुःख दर्द भरी शायरी, सबसे दर्द भरी शायरी लिखी है। अगर आपका भी दिल टूटा है आपको भी किसी ने धोखा दिया है। आपने भी प्यार में दर्द सहा है तो आपको यह Pyar me dard bhari shayari लेख बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।
यह लेख प्यार में दर्द भरी शायरी पढ़ने वालो के लिए बहुत बेहतरीन होने वाला है। इस लेख में हमने लगभग सभी प्रकार की प्यार मोहब्बत में होने वाली दर्द भरी शायरियां लिखी है। इस लेख की शायरी को आप अपने Social media पर शेयर कर सकते हो वह अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।
Contents
Pyar me dard bhari shayari

बहुत आसान हैं पहचान इसकी ,
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं हैं !!
नदी के किनारों से लिखी उसने तकदीर हमारी ,
ना लिखा कभी मिलना हमारा ,
न लिखी जुदाई हमारी ..!

हो गयी थी दिल को,
कुछ उम्मीदेँ तुझसे,
खैर जो तुमने किया अच्छा किया.!
कोई तड़पता रहा hum ko पाने के लिए 🌸❤️
कोई पा कर भी कदर ना कर सका.. 🕊🕊

जब दर्द उरुज पर हो मुर्शीद,
तब लोग जख्मों से खेलते हैं!!
दास्तान तेरी मेरी कितनी अजीब है
पास तु नहीं फिर भी
सबसे करीब है।

कल आसमान से सारे
गम कह दिये मैंने
आज मै चुप हूं और
आसमान बरस रहा है।
कैसे सुनाऊ अपने
दर्द -ए- दिल की दास्तां
ए मेरे दोस्त !!
एक टूटा हुवा दिल जुबा से नही आंखों से बोलता हैं ..

कर के बेचैन मुझे फिर
मेरा हाल ना पूछा,
उसने नज़रे फेर ली
मैंने भी सवाल ना पूछा!!
मोहब्बत इतनी थी कि
उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी
इसलिए दिखाई ना गयी !
यूं ना तड़पाओ ऑनलाइन दिखाकर
अब छोड़ ही दिया है
तो ब्लॉक कर दो..!!

तड़प वो भी रही होगी,
शायद मेरी याद में …
बस फ़र्क इतना है ,
उसे शायरी नहीं आती ..!!
दुःख दर्द भरी शायरी
सच कहूं…….!!
ये शायरी आज उसकी याद में है…!!
जिन्हे हम आज बिलकुल याद नहीं…..!!

उसको फ़ुर्सत नहीं मिलती
कि पलट कर देखे..
हम ही दीवाने हैं
दीवाने बने रहते हैं…!.
तकदीर को कुछ इस्तरह
अपनाया है मैने
नही था तकदीर मैं जो उसे
बेपनाह चाहा है मैने

यकीन करो मोहब्बत
इतनी भी आसान नही हैं,
हज़ारों दिल टूट जाते हैं,
एक दिल के हिफाज़त में….
बहुत सस्ती चीज़ है “दर्द”..!!
इसलिए हर कोई मुफ़्त में दे जाता हैं..!!

नींद तक चुरा ली है
तेरी यादों ने
कहा से मुलाकात होती ख्वाबों में
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में
कैसे छोड़ दें ताल्लुक रखना उनसे,
बहोत याद आने लगे हैं वो

मौत भी मेरे पास आकर
यही कहती है..
तुम्हे क्या मारुं तुम तो
हर रोज मरते हो
नादान आयने को….क्या ख़बर
कुछ चेहरे…..चेहरे के अन्दर भी होते हैं..!
“फिर एक दिन
ऐसा भी आया जिन्दगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर
मुस्कुराना छोड़ दिया !!”
आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश
रही ना कोई रोग…🥀
लड़कों की शायरी दर्द भरी
रो रहा हूं एक मुद्दत से….!!
इश्क हुआ था बड़ी शिद्दत से…!!
टूटे हुए दिल का दर्द बयां नहीं होता
आँखों के आँसू से बयां भी नहीं होता,
कितना भी चाहो के भूल जाओ उसे
फिर दिल से वो ख्याल जुदा नहीं होता।
तुम्हारी मोहब्बत में टूटा हूँ मैं ऐसे
पुरखों की वसीयत से बेदखल हुआ
हूँ जैसे..!!
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
जनाज़ा देख कर मेरा वो
बेवफ़ा बोल पड़ी
वही मरा है क्या जो रोज
मुझपे मरता था ।।
हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में…
टूटे वादों के टुकड़े
चुभते है अब पांवो में
बारिश से भी ज़्यादा तासीर है तेरी यादों में,
हम अक्सर बंद कमरे में भी
भीग जाते हैं।
कैसा दिखता हूं कैसा लगता हूं
क्या फर्क पड़ता है
तेरे बाद किसी को अच्छा
लगना भी मुझे अच्छा नहीं लगता…💔
दहलीज पर रखी हैं आँखें इन्तजार में
लब कह रहे हैं तुम
आओगे तुम आओगे।
बनाकर रख लो कैदी
मुझे अपनी चाहत का,
बिछड़कर तुमसे मुझे जीना नही आता।
मैं आज भी मतलब के
लिए रिश्ता नहीं रखता,
हां क्योंकि मुझसे मेरे किरदार का सौदा नहीं हुआ..! 🥀🖤
बिछड़ने के बाद भी
अमानत की तरह संभाले रखा
लड़कों से अपनी महबूब की
तस्वीरे मिटाई ना गईं
कौन पढ़ता है बेवजह
यूँ इन शायरीयों को
कोई इनमे अपना इश्क़ तो
कोई अपना दर्द ढूंढता हैं💯🥲💔
जरूरी नहीं की हर रिश्ते का अँत लड़ाई ही हो
कुछ रिश्ते किसी की खुशी के लिए
भी छोड़ने पड़ते हैं।
लिखें तो क्या लिखें दिल मदहोश है,
आँखों से गिर रहा आँसू ।
लेकिन कलम खामोश हैं।
मुस्कुराहटों पे फिदा तो हजारो होते हैं
तलाश उसकी करो जो
आंसुओं का हिस्सेदार बने🫰
बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती।✨😒
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल…
हार जाने का हौसला है मुझे..!!
मिलना होगा हमारा
किस्मत में तो मिल ही जाएंगे
वर्ना कौन लड़ा है इस किस्मत जो हम लड़ पाएंगे।
मेरी निगाह में फिर कोई
दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था
तुम्हारे लौट आने का।
और फिर उसकी मोहब्बत भी एक दिन आप को
जमीन पर पड़े फूल की तरह
कुचल कर आगे निकल जाएंगी…
ये ख्वाब भी … कितने अच्छे होते है ना..!!
बिना उसके , उससे घंटो बाते किया करते है…!!
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
सोचा था कि बताएंगे हर दर्द तुमको😒
पर तुमने तो यह भी न पूछा कभी
इतने ख़ामोश क्यों रहते हो…!!💔
कोई लफ्जो के लिए बैठा रहा
किसी ने आंखे पढ़ ली…
आज मिले हो तुम हमसे तो
चाहत दिखा रहे हो
चंद अल्फाज़ कह के झूठी मोहब्बत जता रहे हो।
हाँ….शायद ये जिंदगी कर्ज़दार है तेरी..
तूने इतना दर्द दिया कि समझदार हो गए..!
बस नाम लिखने की इजाजत नहीं मिली
बाकी हम सब कुछ
तुम पर ही लिखते हैं
🖤🖤
जा रहा हूं आपकी महफ़िल से
लौट के फिर ना आऊंगा ,
जब जब दर्द होगा आपको मैं याद बहुत आऊंगा.!!
अगर मेरे नाम से कभी,
दिल धड़क उठे तुम्हारा।
तो समझ लेना…
प्यार झूठा नहीं था, हमारा।
हम नहीं कहते हैं कि
हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना
बस दूर होकर भी दुरियां न लगे
इतना सा रिश्ता बनाए रखना…
हम ने तुम्हारे बाद
न रक्खी किसी से आस
इक तजरबा बहुत था बड़े काम आ गया !!
कैसे छोड़ दें ताल्लुक रखना उनसे,
बहोत याद आने लगे हैं वो
सुना है इश्क़ ज़िन्दगी देता है,
पर ये तो शुरू ही
किसी पर मरने से होता है।
उसे भनक भी नही की उसके दिए ,
दर्द को कोई इतना लिख रहा है…!😔😔
बेवजह नही रोता इश्क में कोई
जिसे खुद से ज्यादा चाहो वो
रुलाता जरूर हैं…
मोहब्बत तो हमेशा तुम्हीं से रहेंगी
चाहे तुम नाराज़ रहो या
नज़र अन्दाज़ करो।
झूल गयी मोहब्बत मेरी,
ख्वाइश और जेब की लड़ाई में!
आज परछाईं से पूछ लिया
क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हंस कर कहा
और है ही कोन तेरे साथ..
🖤🥀🧸
रहने दो अपने को थोड़ा बद-मिजाज भी जनाब,
यहाँ हर किसी को सादगी जचती नही हैं..🤗
“वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं।”
मुकम्मल हो तो अहम है
वरना इश्क एक वहम है।
ए खुदा अगर तेरे कलम की
स्याही खत्म हो तो
मेरा लहू ले ले पर कहानी अधूरी ना लिखा कर🥹
फायदे समझा कर खुदकुशी के हमें,
तोहफ़े में महबूब रस्सी दे गया।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
ये मुमकिन था कि मैं भूल जाता उनको
अगर मोहब्बत इस कदर नहीं हुई होती।
वो याद आते हैं
भुलाने के बाद भी
जो आते नही हैं बुलाने के बाद भी
अरमानों पर मेरा इख्तियार नही है
ये मचल जाते हैं सुलाने के बाद भी☹️।
माफी चाहता हूँ
गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल,
तुझे उसके हवाले किया
जिसे तेरी कदर नहीं।
सब्र जितना था कर लिया मैंने,
अब तुम ना मिलों वही बेहतर है।
जब छोड़ दिया है तो
जिक्र मत करो
मै जैसा भी हूं ठीक हूं
फिक्र मत करो🙏
युं ही हम दिल को साफ़
रखा करते थे,
पता नही था की, ‘किमत चेहरों की होती है।
तुमने समझा ही नहीं…और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे
तुमसे… “तुम्हारे सिवा”.❤️
तेरे हर खत मे भी
तेरा गिला मुझे
मेरी वफा का ये सिला मिला मुझे।
छू जाते हो तुम मुझे
हर रोज़ एक नया ख़्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि
तुम मेरे करीब नहीं।
तेरी यादों ने मुझे तोड़ कर रख दिया,
अब मैं खुद से भी
दूर हो गया हूँ।
दर्द वही जनता है
जो उसे सहता है
सामने वाला तो बस हौसला
रख ये ही कहता है..!!
जो आया वो लाजवाब था जिंदगी मे
चाहे वह खुशियां हो या दुःख दर्द !
शायद वक्त का मजाक था या मेरी बद नसीबी
तेरी कुछ बातों को मैं मोहब्बत समझ बैठा!
दिल माफ़ करना जानता है हमारा,
बस भूलने की आदत नहीं इसे।
मुझे भी सीखा दो ये
भूल जाने का हुनर
नहीं रोया जाता रातो को
उठ उठ कर।
खेलना अच्छा नहीं किसी के
नाज़ुक दिल से
दर्द जान जाओगे जब कोई
खेलेगा तुम्हारे दिल से।
काश तुमने भी समझा होता मुझे
तुम क्या जानो कितना चाहता हूं तुझे🥹।
क्या करें अब उसकी ये
फ़ितरत हो गईं
उसको हमारे साए से भी नफरत हो गई🥹
कुछ कहानियाँ अक्सर
अधूरी रह जाती है
उन्हे पूरा कर पाना कभी
किस्मत मैं तो कभी
हमारी हद मैं नही होता..
मोहब्बत की दर्द भरी शायरी
मैं सोचता हूँ जहां पर जुदाई लिक्खी है
बस इतने हाथ का
हिस्सा जला दिया जाये।
आ मत जाना अब
अब हम संभल गये हैं
यूँ बिखरने का हौंसला
बार-बार नहीं होता।
हम आएंगे तुम्हारे निकाह में
हम भी देखें नसीब वाले कैसे होते हैं..!!
जो कभी डरा ही नहीं
मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करता
होगा मेरे ना होने से !
तेरी याद एक हवा का झोका है
ये ख्वाब भी जैसे कोई धोखा है
जिदगी जीने की जुस्तजू ने हमे
कई बार यूं ही मरने से रोका है🥹
ख़ामोशी का सबब कुछ भी नहीं
मुझको बस गुफ़्तुगू से नफ़रत है
अगर आप इस लेख में Pyar me dard bhari shayari सर्च करते हुए आए हो तो आपने यह लेख पढ़ा भी होगा और आपको पसंद भी आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं साथ ही प्यार में दर्द भरी शायरी लेख को आप अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।