Best 370+ गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

दोस्तों आपका स्वागत है इस लेख में अगर आपको भी तलाश है गजब प्यार भरी शायरी, खतरनाक प्यार भरी शायरी, रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन, नया प्यार शायरी, खूबसूरत प्यार भरी शायरी, लड़कों की प्यार भरी शायरी की तो आप एक सही जगह पर आए हो। इस लेख में हमने लगभग सभी प्रकार की Pyar bhari shayari साझा करी है। जिन्हे पढ़ने का आप आनंद ले सकते हो।

प्यार भरी शायरी सभी प्रेमियों को पासंददीदा शायरी होती है। आप इस शायरी को अपनी प्रेमिका के साथ भी शेयर कर सकते हो। यह शायरियाँ प्रेमी प्रेमिका के बीच के प्यार को बड़ाने का भी काम करती है। प्यार भरी शायरी को आप अपनी गर्लफ्रेंड को सुना कर अपने प्यार को गहरे प्यार में बदल सकते हो।

गजब प्यार भरी शायरी

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

ज़िन्दगी के सफ़र में तेरा हाथ चाहिए,
बन के चले तू मेरा साया ऐसा तेरा साथ चाहिए…..❤🌸✨💫

रख लूं नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी पे मरती रहूं
जब तक ये सांसे चलती रहें
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहूं।

ये मुस्कराता चेहरा_!!
ये लफ्जों की शरारत____!!
येअधूरे अल्फाज़___!!
कमबख्त कौन कहता है कि “मोहब्बत”
दिखाई नहीं देती_!!

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

हाथ दिल पर___रख उसने अपनी
धड़कने सुनाई थी____!!
जब वो मुझे___अपने दिल का हाल
बतलाने आईं थी____!!

“आदत सी लग गई है “हर वक्त
तेरे बारे में “सोचने की
पाता “नहीं ये मोहब्बत” है
या पागलपन 🥰😊

 

जुबान से तो हम
कुछ भी न कह सके
पर आँखों ने दिल की
कहानी सुना दी।

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

कैद कर सके मुझे ऐसी
कोई बंदिश नहीं
बस तेरी बाहों के सिवा
किसी मैं ऐसी बात नहीं

 

तुम मेरी एक नही हज़ार तलब के बराबर हो🚫🥀
क्योंकि मैंने तुम्हे नशे से नही चाय सा चाहा है ☕️❤️

जबसे रखा है तुझको आंखों में
मेरी आंखों से लोग जलते हैं

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

मुझे उसकी ये नादान
अदा खूब भाती हैं,
नाराज़ मुझसे होती हैं और
गुस्सा सबको दिखाती हैं।

Pyar bhari shayari

तेरे नैनों का कोई दोष नहीं है मुर्शद …
मुझे तो दी वाना तेरी सादगी ने बनाया है😔❤️

 

प्यार में यूँ लफ्जों का
इस्तेमाल न कर…
मैं आँखों से भी सुन लूँगा
तू नज़रों से बयान तो
कर।
❤️😊

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

इस बेचैन दिल का सुकून है तू…
बस इतना जान ले मेरा जुनून है तू…!

इश्क करके तुमसे जाना यही…!!
मर जाना बेहतर है इश्क में किसी की गली के चक्कर काटने से तो…!!

कभी नजर ना लगे,
तुम्हारी इस मुस्कान को।
दुनिया की हर खुशी मिले,
मेरी जान को।

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

बड़ी महंगी होती है ये हमारी रात,
तेरे ख्यालों के बाद
सुबह कुछ बचता ही नहीं….❤🌸✨💫

ख़ूबी तेरे हुस्न की
यूँ भी बयान हो गई ,
जब भी तेरा नाम ले लिया
मीठी ज़ुबान हो गई !

 

ऐसे देखा करता था मैं उसकी
झील सी आँखें..
जैसे कोई देख रहा हो पहली बार
समुंदर….

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !💚

 

मैं तो बस तुम्हें लिखता हूं,
पर लोग उसमे भी किसी न
किसी अपने को तलाश लेते हैं …!💕🥀

 

बदल जाती है जिंदगी की हकीकत…
जब तुम मुस्कुरा के कहते हो बहुत प्यारे हो तुम…!!!! ❤️🌸☘️🌹

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

मेरी जिंदगी में सारी
खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।

 

शायद मुझे सुकून तेरे पास ही मिले,
मुझको गले लगा बहुत बेक़रार हूँ !

बिना तेरे अधूरा लफ्ज हूँ मैं,
पढ़ ले मुझे तेरा ही इश्क हूँ मैं…..❤️🌸✨💫

प्यार भरी शायरी फोटो

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

एक गुलाब मेरे गुलाब के लिए
एक पैग़ाम मेरे प्यार के लिए
मेरे जिंदगी सिर्फ आपके लिए।

हमें मालूम है जन्नत की
हकीकत मगर दिल
को खुश रखने के लिए तेरा ख्याल ही काफी है

 

तेरी मुस्कुराहट ही,
मेरे दिल को सुकून देती हैं…!!

गजब प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari in Hindi

हल्की बारिश का नज़ारा और तुम्हारा एक इशारा फिर तो लाज़मी है पिघलना हमारा।।❣️

बनाकर रख लो कैदी
मुझे अपनी चाहत का,
बिछड़कर तुमसे मुझे जीना नही आता।

प्यार में यू लफ्जों का
इस्तेमाल न कर,
मैं आंखों से भी सुन लूंगा,
तू नजरों से बयान तो कर।

मेरे जीवन वो संजीवनी हो तुम!
जिसे सिर्फ़ महसूस करके
मन ख़ुश हो जाता है!

बेसब्र आंखों की तड़प
और भी बढ़ जाती है,
जब ये दिल तुम्हारे
दीदार की ज़िद करता है.

तुम्हारी हरकतों का
असर कुछ यूँ रहा मुझपर…
मैं जो इश्क़ लिख दूँ कागज़ पर…
लोग उसमें तुम्हें पहचान लेते हैं..

वो कहानी कभी अधूरी नहीं रहती..🙂
जिसमें दोनों तरफ निभाने वालों हों…

तुम्हें इतना जो भाते हैं
तुम्हारे कान के झुमके,
चलो हम भी हो जाते हैं तुम्हारे कान के झुमके..!

रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन

मैं तुम्हारे माथे का सिंदूर ना सही
पर तुम्हारे दिल का सुकून ताउम्र रहूँगा

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा
सुकून कहीं और नहीं..♥️

हम जो तुमसे मिले हैं इतेफाक थोड़े ही हैं,
मिल कर तुमको छोड़ दे मज़ाक थोड़े ही है!

नींदे उडा रखी है
किसी ने मेरी ये कह कर,
की तुम बड़े अच्छे लगते हो !

💕तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो
बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो
मोहब्बत ऐसी ही होती है !!💕

खतरनाक प्यार भरी शायरी

जब जब तुम्हें महकती हवा छू जाये,
समझना मैंने दिल से याद किया है।

तुम्हे महसूस करना
ही मेरा इश्क़ हैं ।
छू कर तो मैने ख़ुदा को
भी नही देखा ।।

हम फिर उनके रूठ
जाने पर फ़िदा होने लगे,
फिर हमे प्यार आ गया
जब वो ख़फ़ा होने लगे।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल❤️की बातें होतीं हैं !

ये दिल भी तो डूबेगा
किसी के समंदर में,
हम भी तो लिखे होंगे
किसी के मुकद्दर में!!❤️

नया प्यार शायरी

तुम्हे सोच कर जरा मुस्करा लेते है,
ऐसे ही तुम्हे हम अपने
पास बुला लेते है….❤🌸✨💫

एक ही तो ख्वाहिश है कि,
इतनी, उतनी, चाहे जितनी भी बात हो
जो भी हो बस तुम्हारे साथ हो….❤

❤️अच्छा लगता हैं
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,😍
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो
हसीन शाम के साथ।❤️

लड़कों की प्यार भरी शायरी

मेरी मोहब्बत के पैमाने कहते है,
कि उसे मेरी बाहों में होना चाहिए!

लोग मुझसे मेरी खुशी
का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!

आ तेरे जूड़े में टांक दूँ एक खूबसूरत फूल,
खिल उठे तन्हाईयाँ महक उठे अनकहे अल्फाज़….💙🌸✨

💞मेरी एक ही जान है.!!
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है.!!💞

किताबों से दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ
वो मुझ से पूछ बैठा है,
मोहब्बत किस को कहते हैं

कुछ इस अदा से
आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे
पास रहे हम नहीं रहे

प्यार भरी शायरी स्टेटस

गजब यह है कि
हम खूबसूरत नहीं है
कमाल यह है कि एक शख्स
मुझ पर जान वारता है..!

मुझे सिर्फ तुम्हारी जरूरत है,
अगर कोई तुमसे भी बेहतर है,
तो भाड़ में जाए ।

मै वक़्त बन जाऊं
तुम बन जाना कोई लम्हा
मै तुझमें गुजर जाऊ
तुम मुझमें गुजर जाना।

प्यार भरी शायरी दो लाइन

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!❤️।

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

तुम पर आने वाली हर मुसीबत मेरे सिर आए
मेरी जान तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए..!!

कुछ चीज दिल को सुख देती है,
आपकी बात उसमे सबसे पहले आती है…!

आखिर तुम क्यू
इतने दिल के पास हो,
कोई तो वजह जरूर है
जो तुम इतने खास हो!

💋 क़िस्मत वालों को
मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️ 💞

तेरे साथ से बढ़ कर इस दुनिया में कुछ प्यारा नहीं
तुम्हारे बिना इस दिल का गुजारा नहीं!!

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

“सुला “चुकी थी ये दुनियाँ थपक-थपक के मुझे….
जगा दिया तेरी “पाजेब” ने
खनक- खनक के मुझे ।

मुस्कान के सिवा कुछ न
लाया कर चेहरे पर
मेरी फ़िक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर।

चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी

तू मेरे दिल में उतर जा
मै तुझमे उतर जाऊंगा
यूं न देख इस तरह मुझको
आज मै हदसे गुजर जाऊंगा

मैं वक़्त बन जाऊं
तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं
तू मुझमें गुजर जाना

 

चांद तो नही ला सका
तेरे इश्क़ में मगर हां,
मैने कुछ सितारें बुने हे
तेरे पैरो के लिए….❤🌸✨💫

इस बेचैन दिल का सुकून है तू…
बस इतना जान ले मेरा जुनून है तू…!

तेरी खैरियत का ही ज़िक्र रहता है दुआओं में ।
मसला सिर्फ मुहोब्बत का
नही फ़िक्र का हैं ।।

जितना मुश्किल किसी को चाहना होता हैं
उससे मुश्किल उसे बताना होता हैं

तुझसे मिलने का दिल बहाना चाहता है
तेरे नैनो के सागर में
डूब जाना चाहता है
अब न पूछ मुझसे हल-ए-दिल हमारा
टूट कर तझको ये दीवाना चाहता है ।।

ना जाने किसकी आंखों को हम पसंद आए हैं,
ना जाने कौन जुबान पर हमारा नाम रखता है…..❤🌸✨💫

इश्क की मंजिल नही होती,
बस सफर ही खूबसूरत होता है।

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू
अब कुछ मांगता ही नही…!!!

दूर रहकर भी
हमसे वो गुनाह हो गया,
तुमसे मिले बिना ही इश़्क बेपनाह हो गया….❤🌸✨💫

जिसको दुआओं में
मांगा तू है वही रहनुमा,
तेरे बिना मुश्किल है एक भी कदम चलना..!

तेरी आंखों में कभी
नहीं आने दूंगा आंसू
बस शर्त यह होगी
मेरी मां को बना लो अपनी सासू..!!

जाना……!!😍😍
तुम प्यार की बातें न किया करो
हमसे…..!!🤦
हम मासूम है बातों में बहक जाते हैं…..!!

सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

लिखता हूं जिसके लिए
उसे ख़बर तक नहीं
पढ़ते हैं वह लोग जो
मुझे जानते तक नहीं!!

कुछ ज्यादा नहीं जानता
मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हे देख कर दिल की
तलाश खतम हो जाती है।

 

चाहत है या दिल्लगी या
यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है

 

चुरा के नजर हमसे
आखिर कहाँ तक जाओगे?
अगर तकदीर में होंगे, तो
एक दिन मिल ही जाओगे।।

यह Pyar Bhari shayari सभी लवर को बहुत ज्यादा पसंद आई है और मुझे लगता है की आपने इस लेख की शायरी पढ़ी है तो आपको भी पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आए हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं जिससे हम इस प्रकार के और भी पोस्ट बना सकें और आपके साथ शेयर कर सके।

Post Comment