Best 460+ महादेव शायरी | Mahadev Shayari in Hindi (2024)
नमस्कार दोस्तों जिनके अन्दर समाया है यह संसार और इस संसार के जो कण कण में बसते है उन्हें हम देवो के देव महादेव कहते है। अगर आप भी महादेव के सच्चे भक्त हो और आप भी तलाश कर रहे हो Mahadev Shayari in Hindi, हर हर महादेव शायरी, Mahadev Shayari 2 line, Mahadev Shayari Status Quotes तो आपका स्वागत है इस लेख में। इस लेख में हमने आपके लिए पेश की है बेहतरीन महादेव शायरी स्टेटस कोट्स। जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
हमारे द्वारा लिखी गई Mahadev Shayari को आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो। इसी के साथ आपके लिए हमने इस पोस्ट में महादेव शायरी फोटो भी शेयर किए है जिन्हे आप Download कर के अपने Social media Account पर शेयर कर सकते हो।
Contents
Mahadev Shayari in Hindi
महादेव दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
ॐ नमः शिवाय
जहाँ से दिखता गंगा का लहर-लहर
वही तो हैं शिव का काशी नगर
जहाँ शिव बसते हैं कंकर-कंकर
वही तो रहते हैं महादेव शिव शंकर…
हम महादेव से वो मांगते हैं
जो हमें अच्छा लगता हैं
परन्तु महादेव हमें वो देते हैं
जो हमारे अच्छे के लिए होता हैं…!
मेरे पास क़ुदरत ,
भूत और देव रहते हैं
यूँही नही मुझे देवों के देव महादेव कहते हैं…!
महादेव का भक्त होने का अर्थ
यह नहीं कि तुम कभी गिरोगे नहीं
पर जब तुम गिरोगे तो
महादेव तुमको स्वयं संभाल लेंगे…
हे महादेव…
सदा ही अपनी कृपा बनाए रखना
जो रास्ता सही हो ,
उसी पे चलाए रखना…
अपनी औकात भूल जाऊँ
इतना अमीर भी नही हूँ मैं महादेव
और कोई मेरी औकात बताएं
इतना फकीर भी नहीं हूँ मैं…
हृदय से “ॐ” सुमिरन किया तो
आवाज भोलेनाथ तक जाएगी
भोलेनाथ ने जो सुन ली आवाज
तो हर बिगड़ी बन जायेगी…
Mahadev Shayari Love
मिलन संभव नहीं
बिना तपस्या या त्याग दिए
सती ने भी कई जन्म लिए
बस महादेव के लिए…
सिंह की ताकत , नन्दी की प्रतीक्षा
सूर्य का तेज और चंद्रमा की शीतलता
का अनूठा संगम ही ध्यानयोगी “शिव” हैं..!
अगर तुम्हारी पीड़ा
एक जहाज़ जितनी विशाल हैं
तो याद रखना
महादेव की कृपा सागर जितनी विराट हैं…
कानों में कुण्डल ,
गले में नाग लपेटे हुये हैं
मेरे महादेव स्वयं में पूरा
ब्रह्माण्ड समेटे हुये हैं…
शम्भू हो , अविनाशी हो
आप कैलाश के वासी हो
सूर्य भी जिस से ले तेज
आप ऐसे प्रतापी हो…
महादेव शायरी हिंदी फोटो
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो
महादेव के चरण में…
यह सब महादेव की कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द
अब मुझ पर बे’असर हैं..
बैठा हूँ चंद ख्वाइशें
लेकर तेरे दर पर
सुना हैं तेरे दर से कोई
खाली नहीं जाता…
हर हर महादेव ♥️
महादेव , बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…
Mahadev Shayari in Hindi 2 line
सन्तति , समाज और संस्कृति से
विस्थापित शिशु ही शिव के शरणागत है..
हर ख़्वाब से परे हैं
ख़्वाब शिव का…♥️
दिव्य दरश की आस लिए
मनवा कैलाश बसे
प्रेम प्रस्थापित हैं पौराणिकताओं में
शिव गौरी को साथ लिए…
इस दुनिया के
बंधनों में हैं , वो हैं जीव
जो हर बंधन से मुक्त हैं , वो हैं मेरे शिव…
ओ आदियोगी , हे कैलाशस्वामी…
हर के मेरी पीड़ाओं को
दो शून्य का अब ज्ञान तुम…
महादेव शायरी हिंदी love 2 line
जो शिव ना होते
तो दुनिया शव होती…
प्रतीक्षा अगर नंदी सा होगा
तो आगमन महादेव का ज़रूर होगा…
रग-रग में बसा बस
महादेव का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं…
यकीन करो , जब महादेव देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
Mahakal Shayari 2 Line
महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!
सुनो महादेव जी….
एक आप ही हो , जो
ख़ामोशी मेरी सुन लेते हो
बन के साथी मेरे , मुश्किलें मेरी सब हर लेते हो…
कण कण में हैं प्रभु बसे
सब जग उसका धाम
कृष्ण कहो ,
राम कहो या शिव कहो
सब हैं उसके नाम…
सुनो महादेव….
आपके मिलने से
कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी…
सुनिए महादेव…
मैं रचना-बसना चाहता हूँ खुद में , आप में
जैसे जटाओं में जड़ित पाप नासनी
माँ गंगा जुड़ी हुईं हैं आप से जन से…
Har Har Mahadev Shayari
ना पढ़ी हैं गीता मैंने ,
ना वेदों का मुझे ज्ञान हैं
जब से जाना हैं तुम्हें मेरे महादेव
तू ही मेरा भगवान हैं…
जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
महादेव आप सदैव हैं मेरे
साथ मुझे सम्भालने को..
मेरी साँसों पर अपनी
सरगम लिख दी हैं
मैं हर पल , हर लम्हा
तुम्हें ही गुनगुनाता हूँ..
एक दिन सुनेंगे महादेव हमारी भी
इस उम्मीद मे हर
रोज याद करते हैं…
ज़िन्दगी मिली है शिव से
गुणगान शिव का कीजिए
उनसे जयादा कोई नहीं समझेगा
ये समझ लीजिए,,,,,
महादेव शायरी हिंदी 2 लाइन
लगाव बस तुमसे हैं महादेव
बाकी तो सबसे अलगाव की स्थिति हैं…
शिव से कुछ मांगना हैं
तो बस शिव को मांग लो
क्योंकि अगर शिव तुम्हारे हैं
तो फिर सब तुम्हारा हैं…
महादेव पे भरोसा हैं इसीलिए
आँखे बन्द कर के आगे बढ़ रहा हूँ
महादेव मेरे साथ हमेशा हैं
इसीलिए हर मुसीबतो से लढ़ रहा हूँ…
तन की जाने , मन की जाने
जाने चित की चोरी
महादेव से क्या छिपावे
जिसके हाथ हैं सबकी डोरी…
मेरे महादेव कहते हैं…
कि अगर मेरा भक्त मौन हो कर
सब कुछ सुन रहा हैं , तो याद रहे
उसके मौन और विश्वास का जवाब
मैं स्वयं दूंगा..!
हाँ , वो शंकर हैं
हाँ , वही देवो के देव महादेव हैं
जिसने अमृत छोड़ विष पिया
जिसने हिमालय में तप किया ..
उसी ने जगत बनाया हैं
कण-कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया हैं ..
आप पत्थर है
तो पत्थर ही सही
पर मेरा दिल आपके अलावा
कही लगता ही नहीं महादेव❤️
महादेव शायरी हिंदी (2024)
महादेव लोग इन्तेज़ार में थे
मुझे टूटा हुआ देखने को,
और आपकी कृपा से हम सहते सहते पत्थर के हो गए..
बेहतर की तलाश थी महादेव
आपने बेहतरीन दे दिया।।
पहले कोई नहीं था और अब जान से प्यारा हमसफर दे दिया।।
हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब,
हम घर से माँ की दुआ,
और महादेव का आशीर्वाद लेकर निकलते है…
अभी बहुत उथल पुथल
मची है जिंदगी में
लेकिन भरोसा नहीं टूटा…
मैं जानता हूँ अपनें महादेव को
मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा …!!
उदास ना होना कभी साथ हमेशा महादेव है
जिस रूप में मानो आप उस रूप में वो हमारे साथ साथ है
अपने छोड़ देंगे साथ मगर महादेव साथ रहेंगे🙏
हे मेरे महादेव मेरी
प्रार्थना को ऐसे स्वीकार कीजिए,
जब जब मेरा शीश झुके मुझसे जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाये..
किसी ने मुझसे कहा
तुम इतने खूबसूरत नहीं हो,
अब उन्हें कौन समझाये महादेव के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं…
कैसे करूँ बाबा
आपके अहसानों की गिनती
एक आपके सिवा कोई सुनता
नहीं मेरी विनती,,,,,
भोलेनाथ बस यही विनती है,
जिसने मुझे जो दिया बस उसे वहीं सौ गुना देना,
फिर वो प्यार हो, इज़्ज़त हो, या फिर धोखा..
मेरे महादेव तेरी अदालत में मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूं या ना रहूं बस मेरे माँ पापा को हमेशा सलामत रखना..
सच्चाई है शिव कोई ख्वाब नहीं,
पाना तो सब चाहते हैं पर कोई कामयाब नहीं..
हर हर महादेव
मुश्किलों में जो बना सहारा,
और कोई नहीं बस भोलेनाथ हमारा..
हर हर महादेव
आये हैं कुछ माँगने महादेव
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..
सारे दुख सारे कष्ट सब मिट जाएंगे.
सावन में जब बाबा
भोलेनाथ के दर्शन मिल जाएंगे..
अपनी नजदीकियों से कभी दूर ना करना महादेव।
मेरे पास खुश रहने की
दूसरी कोई वजह नहीं है।।
यादें तेरी महादेव इत्र हो जैसे
नैनों में मेरे तेरा चित्र हो जैसे
हर एक बात तुमसे कहते हैं ऐसे
तू ही मेरा इकलौता मित्र हो जैसे ..
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
महादेव के दर्शन से हो❤️
शिव को सोचु शिव में खो जाऊं,
बस शिव शिव कहूं और
शिव का ही हो जाऊ…
हर हर महादेव
मन में जिसके शून्य समय है,
तन पर जिसके व्याघ्रचर्म है,
शिव हैं वह, भोलेनाथ हैं वह,
जिन्हे ज्ञात जगत का हर मर्म है…
हर हर महादेव
जानता हूं महादेव आप
परीक्षा ले रहे हो,
हारूंगा नहीं आपका भक्त जो हूं…
ॐ नमः शिवाय
शिव धूप की पहली किरण,
शिव समय का आरंभ है,
शिव जटाधर शिव अनंत,
शिव वशांत शिव प्रचंड है…
शिव शम्भू
हर हर महादेव
मैं योग निद्रा में शम्भू हूँ,
निद्रा के बहार शंकर,
और जाग गया तो रूद्र हु…
हर हर महादेव
शिव,शिवाप्रिय,शंकर हो तुम,
रूद्र,भैरव,भयंकर हो तुम…
आदि हो,अनंत हो,आधार हो,
समय हो,काल का अंतर हो तुम…
हर हर महादेव
जो चाह से मिलता हे उसे चाहत कहते हैं,
जो मांगने से मिलता है
उसे मन्नत कहते हे..
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये,
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हे…..💝💫
रुद्राक्ष की माला , तिलक चंदन
हर हर महादेव से ,
सब अलख निरंजन..
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे महादेव ..
जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
महादेव मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..
शिव को पाना है तो नजरिया बदलिए,
फिर देखो कण कण में शिव नजर आएंगे
हर हर महादेव
मैं उम्मीद करता हु की हमारे द्वारा लिखा गया यह Mahadev Shayari in Hindi लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो जिस से हम आपके साथ इस प्रकार के महादेव शायरी लेख और भी शेयर कर सके। हमारे द्वारा लिखे गए अन्य लेख को भी आप पढ़ सकते हो और मुझे आशा है की आपको वह भी पसंद आएंगे।
Post Comment