नमस्कार दोस्तों अगर आप भी श्री कृष्ण जी के भक्त हो और आप भी पढ़ने व अपने WhatsApp Status में लगाने के लिए ढूंढ रहे हो Shree Krishna Shayari, Krishna Shayari Hindi 2 line, कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन, Radha Krishna Shayari, Radha Krishna Shayari in Hindi, Radha Krishna Shayari 2 line, कृष्ण शायरी हिंदी में, नटखट कृष्ण शायरी, श्री कृष्ण शायरी फोटो तो आपका स्वागत है इस लेख में।
इस पोस्ट में हमने श्री कृष्ण जी के भक्तों के लिए बहुत ही अच्छी वे बेहतरीन Krishna Shayari लिखी है। जिन्हे आपको बिना समय गंवाए पढ़ना शुरू कर देना चाहिए। अगर आपको इस लेख की शायरियां पसंद आती है तो आप श्री कृष्ण शायरी को अपने Instagram, Facebook, WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।
Contents [show]
Krishna Shayari in Hindi
जब भी में बुरे
हालात में घबराता हूं
मेरे कान्हा की आवाज आती है
ठहर में अभी आता हूं
मेरी हर दुआ कबूल हो जाती
क्यूँकी में जब भी दुखी होता
मेरे सांवरे को खबर हो जाती
जहाँ लगाना दिल है वहां दिमाग क्यूं लगाना है
और हम क्या श्री कृष्ण का तो पूरा संसार दीवाना है।
मांगोगे दो खुशी उनसे वो खुशियां
चार देंगे
विश्वास रखो मेरे कान्हा पर वो आपका पूरा जीवन सवार देंगे
तेरे दीदार की कशिश तेरे दर तक
खींच लायी हैं
हम पर भी करदे नज़रे मेरे कान्हा
तुने बिगड़ी लाखों की बनाईं हैं
🙏🌹 जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏
तुम मस्तिष्क के जगह
दिल से सोचने का काम क्यू करता है।
लगाना ही है दिल तो
श्री कृष्ण पर क्यू नही मरता है ।।
कृष्ण प्रेम शायरी Hindi
हे कान्हा,
तू अगर नवाजे मुझे, तो
तेरा रहम है मेरे “मालिक”
वरना तेरी रहमतों के
काबिल, मेरी ये बंदगी नही.
अगर हमने राधा जी के श्री कृष्ण के
प्रति समर्पण को जान लिया,
तो समझ लेना हमने प्रेम को
सच्चे अर्थों में जान लिया।
कृष्ण है तभी तो सब्र है,
सब्र है तभी तो इन्तजार है_
इन्तजार है तभी तो प्रेम है,
प्रेम है तभी तो
हम आपके प्रेमी हैं_
मेेरे सांवरे,, गुरु भी आप
गुरूर भी आप..🌸
🙏🌹 जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏
अगर मेरे हिस्से युद्ध लिखा गया हैँ,
तो मेरे हिस्से श्री कृष्णा भी आएंगे..🤗
Krishna Shayari in Hindi 2 Line
हम तो हैं श्री राधे कृष्णा के दास,
उनके दर पे सर झुकाना आ गया है हमें रास….!!
मेरे कान्हा” कोई मुझसे
सब कुछ छीन सकता है
पर “श्री कृष्ण” की दीवानगी मुझसे कोई नहीं छीन सकता।
पहेली हो गई हैं ज़िन्दगी
आप ही इसे सार दो
मुक्त करके सभी कष्टों से मेरा जीवन तार दो।
जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते हैं
संकट मे उन्हें मेरे कान्हा ही
याद आते हैं ।
मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा
कान्हा पर विश्वास करो
साथ बस वही देगा।
नटखट कृष्ण शायरी
ना जाने किस रूप में आकर,
काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू कान्हा से, वह चुपके से दे जाता है।
आधुनिक इश्क के युग में
थोड़ा सा पुराना हूं ,
जहां लोग ढूंढ रहे हीर रांझे सा इश्क
मैं वहां कृष्ण राधे का दीवाना हूं !!
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
“राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
हमारी भी क़ुबूल हो
तुम्हारे चरणों में हाज़िरी ,,,,
सुना है आशिक़ों पे तुम्हारा करम है आज,,,,,, कृष्णा 🌹
नटखट लल्ला करे अटखेलियाँ छुप छुप ढ़ूंढे ब्रज में सहेलियाँ इत उत चित चोर बाँसुरी का करे शोर।।
कान्हा रख लूँ नजर में चेहरा तेरा
मैं दिन रात इसी पे
बस मरता रहूँ
जब तक मेरी, ये सांसें चलती रहें
मैं तुझ से ही, मोहब्बत करता रहूँ
कृष्ण जी कहते है,
किसी के हसने की वजह बनो,
रुला तो कोई भी देता है।
जब कह न पाओ तो रो लिया करो,
लोगो को परवाह नही तो क्या
“कान्हा” तो सब जानता है।
तुमसे ही सुबह मेरी
तुमसे ही शाम है
मेरी हर धड़कन में
तुम्हारा ही नाम है
राधे राधे 😊
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
दुनिया साथ नहीं पर दुनिया चलाने
वाले साथ है !!
नैनो में बस कान्हा
तुम्हारी ही तस्वीर हो
हर घडी बस हों दर्शन तेरे, ऎसी मेरी तकदीर हो।
हर रोती हुई आंखो को कान्हा बस तू ही तो हँसाता है
जब कोई साथ नहीं आता
तब तू प्रेम की मुरली बजाता है।
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल
को भाते हो ,
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल
लगाती हूं !!
गरीब रख या अमीर रख बस अपने
करीब रख , मैं तेरे अलावा किसी का
मोहताज ना बनू , बस ऐसा मेरा
नसीब रख !!
सुबह हो या शाम हो,
हमारे लबों पे राधे कृष्णा का नाम हो…..!!
कदम- कदम पर तुम साथ हो मेरे
तुमको नमन मै करता रहूँ…!
जब तक सांस रहे इस तन में
कान्हा तुमको स्मरण करता रहूं।
माजरा सिर्फ दिल का नही है
तुम तो हर धडकन और हर सांस में बसे हो।
सावन की बारिश और भादों की बहार.!!
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार.!!
हृदय मेरा बस कृष्ण पुकारे, भवन मेरा
चरणों में तुम्हारे , जीवन बोले कृष्ण की
वाणी, धड़कन में हो राधा रानी ,
प्राण मेरे हो उनके चरण में, रहु सदा मै
कृष्ण के शरण में !!
बाल कृष्ण शायरी
मन को हमेशा सुकून मिलता रहेगा,
मन ही मन सांवरे को
याद करते रहना।
वृन्दावन सो वन नहीं, नंदगांव सो गांव,
बंशीवट सो वट नहीं, कृष्ण नाम सो नाम !!
! राधे कृष्णा !
कृष्णा की भक्ति में मग्न रहा करो ।
दुख दर्द क्या है ये
भूल जाया करो ।।
कण कण में कृष्ण बसे,
जन जन में श्री राम
प्राणों में माँ जानकी ,
मन में बसे हनुमान !!
भक्ति और भाव में बहने वाले
आसूं इस बात का प्रतीक है
के श्री कृष्णा ने आपको छू लिया है।
Radha Krishna Shayari
हमने तो कान्हा की भक्ति का नाम सुकून रखा है
पता नही ये दुनियां वाले
किसे सुकून कहते हैं।
बहुत कुछ देख लिया जिंदगी में,
मगर ज़िंदगी मुझे सिर्फ़
आप में दिखी मेरे सांवरे।
मेरे कान्हा कहते हैं,
जो कार्य प्रेम से संभव हो
वहां हिंसा का प्रयोग न हो।
कोई मिला ही नहीं हमसे हमारा बनकर
बस तुम चलना मेरे साथ मेरे “कान्हा” मेरा सहारा बनकर।
बैरागन मीरा इश्क़ में, कृष्ण की माँगे खैर..,
भूलि सब कुछ कृष्ण के खातिर, ले लिया जग से बैर…!!
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि हाथ सर पर
मेरे कान्हा का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती।
कैसे कह दूँ कि मेरी
हर दुआ बेअसर हो गयी
मैं जब जब भी रोया, मेरे सांवरे को खबर हो गयी।
मैंने कृष्णा तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किये हैं
और लोग समझते हैं कि
किस्मत वाला हूँ।
Radha Krishna Shayari in Hindi
मेरे कान्हा,
सांसों से बंधा है, रिश्ता तेरा मेरा कभी नहीं तोड़ पाओगे,
तुम पास हो ना हो,मेरे साथ हमेशा ही नजर आओगे।
आपको जी भर प्रेम से
देख लेता हूँ
बस इतनी ही पूजा आती है
मुझे मेरे कान्हा❤️।
कुछ यूं बसे हो कृष्ण कन्हैया….
मेरे दिल की गहराइयों में,,, 😊🍂🍃
जहाँ से धडकनें
निकल सकती हैं पर तुम नहीं …😊
तेरी चौखट पे सर रख दिया है…
अब भार मेरा उठाना पड़ेगा…
मैं भला हूँ या बुरा हूँ मेरे श्री कृष्ण जी…
मुझको अपना बनाना पड़ेगा…✍️👏
मंजिल मेरी एक है,
चाहे मिले जन्म हजार..!
हर जन्म में मांगूं मैं,
श्री कृष्ण तेरा दरबार..!!
💟ऐसा नहीं है राधा रूठती है तो
कृष्ण मनाते है..❤️
कृष्ण मनाते है
इसीलिए राधा”रूठती है…🌹
🦚🌻आंसू को कभी आंख में भरने नहीं देता
चेहरे पे कभी दर्द उभरने नहीं देता
इतना दयालु है मेरा_कान्हा कि,
मैं टूट भी जाऊं तो भी मुझे बिखरने नहीं देता..❤️
✍️ आज का विचार
नौ टेंशन नौ ड्रामा
…….ONLY…….
*हरे🌸कृष्णा हरे🌸रामा*
राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में
कृष्ण की बाँसुरी जब बजे,
राधा का प्रेम दिल में सजे।
🎶💖
कृष्णा की मुरली में
जो प्रेम की धुन है,
राधा के दिल में बस वही सुकून है।
सुनो गोविन्द तुम्हारे मोहब्बत के तरीके को मान गए..!!
खुद तो वादों से बंधे नहीं
हमें यादों से बाँध गए..!!
दुनिया जिस ढाई अक्षर के*
नाम में उलझी है,,,,,लोग उसे प्यार कहते हैं….
और हम जिस ढाई अक्षर में
उलझे है उसे,,,,,,,, कान्हा कहते हैं।
*सुनो कृष्णा*…..
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूं..!!
पानी भी जो देखे
तुझे तो प्यासा हो जाये..!!
साँवरे….💕
चितचोर तेरे नैना से नैना मिलाके
मेने ये रिस्क लिया है….!!
ज्यादा कुछ नही प्यारे बस तुमसे
इश्क़ किया हैं….!
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा.
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
तुझे पाने की चाह में
दुनिया से, सारे रिश्ते तोड़े हैं मैंने…
सावरिया एक तेरे ही ख्याल में तो, ना जाने
कितने ख्याल छोड़े हैं मैंने…..
हे कृष्ण तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी ,,
कोई कोहिनूर भी दे दे तो सौदा ना करूं 🌹
श्री कृष्ण जी के भक्तों को कृष्ण शायरी पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद होता है और इन्हीं भक्तों के लिए हमने यह बड़ी मेहनत से लेख लिखा है। यह लेख उन सभी व्यक्तियों को जरूर पढ़ना चाहिए जो कि श्री कृष्ण जी के भक्त हैं। अगर आपकी नजर में कोई भक्त इस कृष्ण शायरी लेख को पढ़ें बिना रह गया है तो आपको इस लेख को उसके साथ जरूर शेयर करना चाहिए। जिस से सभी कृष्ण प्रेमी इस लेख का लाभ उठा सकें।