Best 420+ दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

नमस्कार दोस्तों क्या आपका भी किसी ने दिल तोड़ा है आपके भी दिल को किसी ने दुखाया है और आप भी ढूंढ रहे हो Dil Todne wali Shayari, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line, दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक, दिल टूटने वाली शायरी girl and Boy तो आपका स्वागत है हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख में। यह लेख उन सभी को पढ़ना चाहिए जिन का प्यार में दिल टूटा है।

अगर आप भी अपना दिल टूटने से दुखी हो तो आपको इस लेख की Dil Todne wali Shayari अपने WhatsApp Status में जरूर लगानी चाहिए। आप इस लेख की शायरी को अपने Social media पर भी शेयर कर सकते हो। आप इस लेख की शायरी के द्वारा आपके दिल को तोड़ने वाले को यह महसूस करा सकते हो की आपका दिल टूटने से आपको कितना ज्यादा दर्द हो रहा है।

Dil Todne wali Shayari

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से…
दर्द जान जाओगे जब कोई
खेलेगा तुम्हारे दिल से….✍🏻

 

जिंदगी में प्यार क्या होता है
वो उस शख्स से पूछो,❤️
जिसने दिल टूटने के
बाद भी इंतजार किया हो !!..😔

 

काश दिल टूटना ज़रा सी बात होती,
हमारे हिस्से में भी नींद पूरी रात होती..!! 🥺

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

गिना जाता था भले लोगों में,
सुना जाउं ऐसी जुबान था
आपसे क्या कहुं
दिल टूटने से पहले मैं भी इंसान था…!!

मेरे दिल का दर्द
किसने देखा है
मुझे तो बस खुदा ने
तड़पता देखा हैं
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफिल में
हस्ते देखा है 🖤🥀🖤

जख्म मेरा है तो
दर्द भी मुझे होता है
इस दुनिया में कौन किसके लिए रोता है.
जो प्यार करता है उसे नींद नहीं आती
जो दिल तोड़ता है
वह आराम से सोता है

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

कहा कोई ऐसा मिला
जिसपे दिल लुटा देते
हर एक ने धोका दिया
किस किसको भुला देते
अपने दिल का दर्द अपने
दिल में ही दबाए रखा है
करते बया तो पूरी
महफिल रूला देते🖤🥀🖤

 

इश्क़ करने का मन
आज भी बहुत है पर यह
दिल मुझे फिर टूटने की
इज़ाज़त नहीं देता।

दर्द की दास्तान अभी बाकी है
मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है
दिल करे तो जख्म देने
आ जाना अभी तो
दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है🖤🥀🖤

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

अगर मोहब्बत नही थी तो
बता दिया होता,
इस दिल को टूटने से
बचा लिया होता…!

हाथ-पैर टूटे तो चलता है…*
साला दिल टूटने पर कौन संभलता है” ??*😒

वो दो दिन तक रोती थी कंगन टूटने पर,बताओ अब मैं कितना रोऊं दिल टूटने पर…….
उसके पास हसीं फूलों का बाग था,आखिर उसे क्या फर्क पड़ेगा एक गुलाब टूटने पर..!!
🥀✍️

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

इश्क़ में मेरा इस कदर
टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और
मोहब्बत पत्थर से की थी।
💔

दिल के टुकड़े मजबूर
करते है कलम चलाने को,
वरना हकीकत में कोई खुद का दर्द लिखकर खुश नहीं होता

कभी भी खुशी में
शायरी नहीं लिखी जाती,
ये वो धुन है
जो दिल टूटने पर बनती है..!!

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

अगर दिल दे शीशे का,
तो खुदा इसे टूटने ना देना
दर्द टूटने का नहीं होता
अरमान बिखरते है तो चुब जाते है…!!

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

खतरनाक बन जाते हैं अक्सर दिल टूटने के बाद लोग
किसी घायल शेर से कभी उसकी दास्तां ना सुनना…

जाने दिल की क्या मर्जी है
क्यू वो यू हर बार करता है
टूटने वाले ख्वाब को ही
वो बार बार देखा करता है।

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

दिल टूटने का दर्द हमे मत सिखाओ ..
हमने देखी हैं तेरी तस्वीरें किसी और के साथ….💔

नींद आए तो सो जाया करो
श्री कृष्ण से दिल लगाया करो
न दुःख होगा, न दर्द होगा
न दिल टूटने का डर होगा
जिंदगी में जो भी होगा अच्छा होगा।

मसला तो ये है कि
इस दिल को बचाएँ कैसे
जो दर्द नहीं समझते
उन्हें लफ़्ज़ समझाएँ कैसे

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

आज बड़े दिनों बाद वो
मिले और मुस्करा के चल दिये,
खुदा कसम नींद न खुलती तो
दूसरी बार दिल टूटने पर मर ही जाते शायद

फिर खुशियां आवाज़ दे रही है
लगता हैं फिर दिल टूटने के कगार पे हैं …

दिल टूटने वाली शायरी Copy paste

उम्मीद, तुमसे थी
इसलिए ना टूटने का भरोसा था
पर तुम्हें,
उम्मीद छोड़ कर
मेरा दिल तोड़ना
ज्यादा मजेदार लगा…..

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

हम तो तेरे दिल की
महफिल सजाने आए थे
तेरी कसम तुझे अपना
बनाने आए थे
किस बात की सजा
दी थी तूने मुझको
हम तो तेरे दर्द को
अपना बनाने आए थे🖤🥀🖤

 

उनकी चाहत मे दिल मजबूर हो गया..
दर्द देना उनका दस्तूर हो गया..
कसूर उनका नही हमारा ही था..
हमने चाहा ही इतना उनको गुरूर हो गया..!!

Dil todne Wali Shayari 2 Line

शायद ये दिल टूटने
के लिए ही बना है💔

दिल तोड़ने वाली शायरी | Dil Todne wali Shayari

एक अधूरे इश्क की
दास्तां हम भी सुनाएंगे
रुको ज़रा दिल टूटने दो फिर बतायेगे।।
❤️‍🩹❤️‍🩹

 

हमदर्दियां फिजूल हैं दिल टूटने के बाद.!!
खैरात न दीजिए हमें लूटने के बाद.!!

 

काश ये दिल शीशे का बना होता,,,,
चोट लगती तो बेशक ये फनाह होता…
पर सुनते जब वो
आवाज़ इसके टूटने की,,,,,
तब उन्हें भी अपने गुनाह का
एहसास होता…..।।।

 

गुजरता वक्त हमें एहसास करा देता है,
जिसे चाहते हैं हम
दिल से वो ही दिल दुखा देता है,
वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मों पे,
कोई अपना उस दर्द को
फिर से जगा देता है।💔

मेरी महोब्बत का एहसास तुम्हें भी होगा
दिल तोड़ने का दर्द क्या होता है ये पता चलेगा
जब जायेगा कोई तुम्हे तुम्हारी तरह छोड़ कर मुरसद…….
तू भी मेरी तरह रब से मरने की फरियाद करेगा

छोड़कर जाने वाले क्या जाने इस दिल की तन्हाई को….
वो क्या समझेंगे मेरे दर्द की गहराइ को….
मेरे दिल की हालत क्या है ये मैं जानू या दिल जाने….
जख्म कितने गहरे दिए है ये कौन समझाए जाके उस हरजाई को…….

गम बहुत है खुलासा मत होने देना
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना !

मेरी अधूरी महोब्बत….
ऐसा कौन सा गुनाह क्या जो तूने मुझे छोड़ दिया…
कसूर तो इन आँखों का था पर तूने इस दिल को क्यों तोड़ दिया….
मेरी ख़ुशी का ज़रिया सिर्फ तुम थे मुरसद….
और उस ख़ुशी को भी तुमने दर्द में बदल दिया….💔

दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

टूटता है मेरा दिल तो टूट जाने दे
इस दर्द में मुझे तड़प कर मर जाने दे
ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले मुझको
सोचता हूँ कहूँ तुझसे, चल छोड़ जाने

 

जिंदगी भर दर्द मिला इसका कोई मलाल थोड़ी है….
आँखे लाल है किसी की यादों में ये हमेशा से लाल थोड़ी है….
उसने दिल तोड़ा किसी और की खातिर मुरसद…….
उसको लेके हमारे दिल में अब कोई ख्याल थोड़ी है….

कितना दर्द है इस दिल में
लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर
वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की
ये कोई प्यार नही है।

दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,
किसी अपने के साथ
दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
✍💔

दिल टूटने वाली शायरी Boy

तन्हाई का उने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर
नहीं देखा,दिल टूटने का दर्द वो
क्या जाने,वो लम्हा उसने कभी
जी कर नहीं देखा।

तुम्हारे बाद फिर कहां
किसी की हसरत रहेगी
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी !

 

पुरूषो की भावनाएं
हंसी का पात्र बनती हैं ,
दिल टूटने पर तो सिर्फ़ औरतों को कंधा मिलता है …

सब कहते हैं पैर में कांटा चुभने से बड़ा दर्द और कोई नही होता,
लेकिन मैं कहता हूं पैर में कांटा चुभने से बड़ा दर्द दिल टूटने पर होता है,
क्योंकि कांटा लगने का दर्द तो सब सहन कर लेते हैं लेकिन दिल टूटने पर नहीं..

 

दिल पर एक अजीब सा हादसा हुआ,
मैं घायल होकर भी हंसता रहा,
नाजुक सा है दिल मेरा,
जिसे तोड़ के वह मज़ाक बनाता रहा,
हम इश्क़ में आग होते रहें,
और वह दिल को राख करते गये,
दर्द भी ना महसूस करने दिया,
और वह हमें जलाते गये और हम जलते गये..!!

दिल टूट जाने वाली शायरी girl

मोहब्बत का दर्द दिल में
छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने,
रुलाया बहुत है😭..!

ख्वाइश तो न थी किसी से दिल लगाने की,,,,
लेकिन जब किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत केसे न होती….!!!!

जितना भी गुजारा कर लो टूटे दिल ले कर
सच है की कोई भी वापस आता नहीं है
हंस लो या रो भी लो थोड़ा सीने में दर्द ले कर
सच है की चला गया वो पूछता तक नहीं है

दिल को चुभ जाने वाली शायरी

ना दिल लगाया होता
ना दर्द मिलता
काश हम मोहब्बत से अनजान होते

पुरी कोशिश है कि अब किसी से लगाव ना हो,
ये कम्बक्त दिल टूटने का एहसास बार बार ना हो….🥹😫🥀💔

कभी खिलौने टूटने पर खूब रोते थे
आज दिल टूटने पर भी खामोश हैं…💔

 

मैंने मुस्कुरा कर जीत लिया दर्द अपना
और वो मुझे दर्द देकर भी
मुस्कुरा ना सका !

टूटता है तो चुभता बहुत है
क्या काँच…क्या ख़्वाब…क्या रिश्ता…क्या दिल❤️🕊

रूठने का वक्त ही नहीं मिलता,
खुशियों के रिश्ते बनाने के बाद,
दिल टूटता है जब तक़दीर नहीं मिलती।

आवाज कहाँ होती है टूटने पर
दिल जब चीख चीख के रोता है
तब चेहरे पर एक मुस्कान होती है …💔

इस लेख की दिल तोड़ने वाली शायरी सभी दिल टूटे आशिकों को बहुत ज्यादा पसंद आई है और मुझे लगता है की आपको भी बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आई है तो आपको इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। आप हमे कॉमेंट में भी बता सकते हो की आपको यह Dil Todne wali Shayari कैसी लगी। आपको इस पोस्ट में Dil Todne wali Shayari Photo भी दिए गए है जिन्हे आप Download कर सकते हो।

Post Comment