Best 340+ दिल का दर्द शायरी | Dil ka dard shayari
प्यार में दिल टूटता है और हमे प्यार में धोखा मिलने या दिल टूटने से बहुत ज्यादा दर्द होता है। जिसे हम दिल का दर्द भी कह सकते है। जिस की मोहब्बत अधूरी रहती है उस के भी दिल में दर्द होता है। अगर आपके भी दिल में दर्द व गम है और आप भी ढूंढ रहे हो दिल का दर्द शायरी, दुःख दर्द भरी शायरी, दर्द शायरी 2 लाइन, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी, अपना दर्द भरी शायरी तो आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में। इस आर्टिकल में हमने बहुत ही अच्छी dil ka dard shayari लिखी है।
इस प्रकार की दर्द भरी शायरियां वही लिख सकता है जो की मोहब्बत के दर्द से गुजरा हुआ है। यह Dil ka dard shayari हमने हमारे अनुभव के तौर पर लिखी है। अगर आपका भी इश्क अधूरा है तो आपको यह जरूर पढ़नी चाहिए। आप बिना समय गवाए इस dil ka dard shayari लेख को पढ़ना शुरू कर सकते हो।
Contents
Dil ka dard shayari
वही जिद वही हसरत
ना दर्दे ए दिल में कमी हुई
अजीब है मेरी मोहब्बत ना
मिल सकी ना ख़त्म हुई…!!
कभी कभी लगता है लफ्जों में भी दर्द के पैमाने है,,,,
दिल को जलाते है तो भाप बन कर आंखो से बहते है…..
खुशियां पराई होती हैं
सब में बाट दी जाती हैं,
दर्द सिर्फ अपने होते हैं
दिल में ही रखने पड़ते हैं..!! ❤️🩹💯
नहीं पड़ता तेरे रोने से
कोई फर्क ऐ मेरे दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
किसी के दिल में बसने की उम्र में…!!
किसी के दिए दर्द को दिल से लगाए बैठे हैं हम…!!
दिल में छुपा है दर्द जिसका मरहम भी है वो
यादों में चेहरा उसका ,भूल जाना मुश्किल बहुत है वो
दिल का दर्द शायरी
निकली हैं उसके बाद ये आहें दबी दबी
जब दिल का दर्द और दबाया नहीं गया
आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था ओर
चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया!!
हर बात में मतलब होता है हर मतलब में फर्क होता है
सब कहते है तुम हस्ते बहुत हो
हसने वाले के दिल में भी दर्द होता हैं…
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा हे चोट दिल पर है बस इस लिए दर्द गहरा हे
दर्द ए दिल की आह.. तुम ना समझोगे कभी…
कि हर दर्द का मातम.. यूँ सरेआम नहीं होता…😔
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है,
वो अनजान बहुत है……..!!
❤️🩹❤️🩹
हमने सोचा था बताएंगे
दिल का दर्द तुझको
पर तुमने तो इतना भी न
पूछा खामोश क्यों हो तुम🖤🥀🖤
गहरी थी रात मगर हम सोए
नहीं ,
दर्द बहुत था दिल में
मगर हम रोए
नहीं ,
कोई नही हमारा जो पूछ सके ,
जग रहे हो किसी किसी के लिए
या
किसी के लिए सोए नहीं !!!
किसी को भूल कर सो जाना
इतना असान नहीं होता..
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता…🖤🥀
तुम कैसे समझोगे मेरे दिल का दर्द,,,,
Haaye.. तुमने तो मुझे मुस्कुराते हुए देखा है….!!!!!
दुःख दर्द भरी शायरी
आरजू नही की गम का
तूफान टल जाए
फिक्र तो ये हैं तेरा
दिल ना बदल जाए
भुलाना हो अगर मुझको तो
एक एहसान करना
दर्द इतना देना की मेरी
जान निकल जाए।
दर्द दिल मे रख कर
हंसी का ज़ाम पीते हैं
है हमें तुझसे मोहब्बत
ये हम सरेआम कहते हैं..!
अब जो खोया हे …
वो बताए केसे
दिल में जो दर्द है …
वो दिखाए केसे 🥀
दुनिया की नजरों में बहुत खुशियां हैं
मेरी जिंदगी में …
पर मेरे दिल में क्या चल रहा है ..?
वो बताए केसे …..😐
अपना दर्द शायरी
दिल का दर्द बताया नहीं जाता. गामो का किस्सा सुनाया नहीं जाता..
इस चेहरे को जी भर के देख लो..
क्योंकि कफन बार बार हटाया नहीं जाता…!!!
मेरी हकीकत इस दुनिया को पता भी नहीं… हजारो इल्जाम दिए मुझ पर और खता कुछ भी नहीं…. दिल में कितना दर्द है तुम समझ ना सकोगे…. पन्ने सभी भरे हैं और लिखा कुछ भी नहीं…
उन यादों को क्या करोगे, जो दिल पर उसका असर छोड़ा है
कहां छुपाओगे दर्द हसीं से, जो दिल पर उसकी कसर छोड़ा है।
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!🌹❤
हर दर्द को लफ़्ज़ों में ढाला नहीं जाता
हर ज़ख्म को सरे आम दिखाया नहीं जाता
हर पल पनपते रहते हैं सीने में खंजर बनकर
कितना भी चुभ जाएं कुछ दर्द को दिल से निकाला नहीं जाता।
कभी तुम पूछ लेना,
कभी हम भी जिक्र कर लेंगे
छुपाकर दिल के दर्द को,
एक दूसरे की फ़िक्र कर लेंगे….
कब बताता हूं किसी को मैं उदासी का सबब,सामने कब किसके तेरे नाम को लेता हूं मैं……
मुझको ना मंजूर है रुसवाई तेरी,इसलिए अपने दिल के दर्द को सिर दर्द कह देता हूं मैं…!!😧💔💯💯✍️
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम अकेले ही
रह जाते हैं
इस दिल का दर्द दिखाए किसे मरहम
लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं🖤🥀🖤
महफ़िल मे हसना मेरा मिजाज बन गया..🥀
तन्हाई मे रोना एक राज बन गया..🥀
दिल के दर्द को चेहरे से
जाहिर न होने दिया…🥀
यही मेरे जीने जा अंदाज बन गया…!!
महफ़िल में हंसना मेरा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
यही मेरे जीने का
अंदाज बन गया ।।
बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन
ना कर जिद अपनी हद में रह दर्द -ए- दिल
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं !!✍️✍️✍️
मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ए-दिल बयां.
किसी को रोने की आदत हो
ये ज़रूरी तो नहीं….
ना कर अपने दर्द-ए-दिल को
शायरी में बयान ग़ालिब,
लोग और टूट जाते हैं हर लफ्ज
को अपनी दास्तान समझ कर।
दर्द में इस दिल को तड़पते देखा 💔💔
अपने सामने हर रिस्ते को टूटते देखा 🥀🥀
कितने प्यार से सजाई थी मोहब्बत की दुनिया 💔💔
उसे अपनी आंखो के सामने बिखरते देखा 🥀🥀
मुंह की बाते सुने हर कोई..
दिल का दर्द जाने कोन..
आवाजों के बाजारों में…
खामोशी पहचानें कोन..!!! 🥀💔
दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी
तरसे जिंदगी भर प्यार की खातिर…
प्यार के बदले दर्द हजार मिले….
जिसको चाहा हमने दिलो जान से मुर्सद……
उसके आशिक हजार मिले…….
आंखों से अश्कों की बरसात हो गई
गम की हमसे ऐसी मुलाकात हो गई
खुशियां तलाशने से भी नहीं मिलती
दिल को दर्द से ऐसी
महोब्बत हो गई।
कहाँ कोई मिला ऐसा
जिसपे दिल लुटा देते,,,,
हर एक ने धोखा दिया
किस किसको भुला देते,,,,
अपने दर्द को दिल ही में
दवाये रखा,,,,
करते बयां तो महफ़िलों को
रुला देते….!!!!
किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Lines
मेरे चेहरे पर झूठी हंसी होती हे मैं अपने दर्द को छुपाए फिरती हुं
ये शेर ये ग़ज़ल ये नज़म मेरी मज़बूरी हैं में अपने दिल को बहलाए रखती हूं।
पलकों में आंसू और
दिल में दर्द रोया
हसने वालों को क्या पता
रोने वाला किस कदर रोया
मेरी तन्हाई का आलम
वही जान सकता है
जिसने जिंदगी में किसी को
पाने से पहले खोया🖤💔🖤
लिखूं कुछ आज यह
वक़्त का तकाजा है
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू
मेरे ही कागज पर
लगता है कि कलम में स्याही का
दर्द ज्यादा है🖤🥲🖤
✨दर्द हैं दिल में पर एहसास नहीं होता
रोता हे दिल जब वो
पास नही होता
बरबाद हो गए हम उसकी चाहत में
और वो केहते हैं कि इस तरह प्यार नही होता ।”✨✍
मेरी हकीकत इस दुनिया को पता भी नहीं… हजारो इल्जाम दिए मुझ पर और खता कुछ भी नहीं…. दिल में कितना दर्द है तुम समझ ना सकोगे…. पन्ने सभी भरे हैं और लिखा कुछ भी नहीं…
दिल का दर्द एक
राज बन के रह गया..
मेरा भरोसा एक मजाक बनके रह गया..
दिलो के सौदागर दिल्लगी कर बैठे….
शायद इसीलिए मेरा प्यार मजाक बनके रह गया….
पलकों में आँसु और
दिल में दर्द सोया है
हँसने वालो को क्या पता
रोने वाला किस कदर रोया है
ये तो बस वही जान सकता है
मेरी तनहाई का आलम
जिसने जिन्दगी में किसी को
पाने से पहले खोया है
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो
बात नहीं समझती,
तनहा तो चाँद भी
सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो
रात नहीं समझती।
रोने की सज़ा न
रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को
निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से
दिल लगाने की सज़ा है।
हम दर्द भरे ज़ख्मों को छुपाए बैठे हैं,
कलम के साथ दिल के दर्द को लिखते है।
सुना है दर्द से ही बनती है नई कहानियाँ,
तो लिखते हैं एक और कविता, और नई शुरुआत करते है।।।
था बड़ा नाजुक सा दिल
इस नादान का
इसमें दिल में हम क्या क्या
और रखते
गम रखते दर्द रखते या
फरियाद रखते
बसा कर तुम्हे दिल मैं
तेरी यादों का कारवां रखते
हर कोई खुश दिखता है
पर नज़र नही आता…
ठीक हूं, सब बढ़िया है.. कहने से,
दिल का हाल बदल नहीं जाता…
खुद की ज़िंदगी रूठी हुई हो वहां
दुसरो के दुःख दर्द क्या सुने…
इस दुनियां में चैन से,
एक दिन भी रहा नहीं जाता…
😒😒
दिल को तलब है तेरा
ये, आरजू तो नहीं
एक शहर है यादों का तेरा
ये, हाकिम तो नहीं
शायरी तुझसे बंधी होती है
ये, कारागार तो नहीं
और बता,
दुआ मांगू किससे जो ये दर्द मिट जाए
ये तमन्ना सरासर भीख तो नहीं
मुझे लगता है कि आपने अगर हमारे द्वारा लिखा गया यह Dil ka dard shayari लेख पढ़ा है तो आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हो कि हमें और किस टॉपिक पर लेख लिखना चाहिए आप जिस भी टॉपिक के बारे में बताओगे हम उस टॉपिक पर आपके लिए लेख लिखकर तैयार कर देंगे और हम आपके साथ शेयर अवश्य करेंगे। आपको भी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए।
Post Comment