Best 310+ Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

नमस्कार दोस्तो इस लेख में हमने आपके साथ प्यार मोहब्बत करके छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी साझा करी है। यह प्यार में छोड़ कर जाने वाली शायरी उन प्रेमियों को बहुत ज्यादा पसंद आती है जो की अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) से सच्चा प्यार करते थे और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के द्वारा छोड़ दिया गया ऐसे में वह छोड़कर जाने वाली शायरी को पढ़ कर अपने दिल को शांत करते है।

अगर आप भी इस लेख में Chhodkar jane wali shayari पढ़ने आए हो तो आपको इस लेख की यह Chhodkar jane wali shayari जरूर पसंद आएगी। हम जिस से सच्चा प्यार करते है तो वह हमे छोड़ के चला जाता है और उस के बाद उस के फिर से हमारे पास आने की अगर उम्मीद टूट जाती है तो हम इस लेख की शायरी को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते है।

 

Chhodkar jane wali shayari

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।

आज कल लोग कुछ यूं सजा देते है
मोहब्बत कर के तन्हा छोड़ जाते है।

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

मैंने अपना पूरा वक्त दिया उसको,
और उसने एन वक्त पे छोड़ा मुझको।

हर कोई हक जताकर चला जाता है,,,ख्वाब दिखाकर छोड़ जाता है….!!!!

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

छोड़ कर जाने वाला क्या जाने ,
यादों का बोझ कितना भारी होता है ..!!

छोड़ गए वो लोग ….
जो अक्सर बात बात पर
अपना कहा करते थे !!

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

अकेले रोता छोड गया वो इंसान मुझे
जो कल तक कहता था
रोना मत तुम्हे मेरी कसम….!!

निगाहें मिलाकर किया दिल को जख्मी
अदाएं दिखा कर सितम ढा रहे हो
हमारी अदाओं का क्या खूब बदला दिया है
तड़पता हुआ छोड़ कर जा रहे हो….✍️

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

मोहब्बत मे रहम नहीं खाते है
छोड़ जाते है या साथ निभाते है।

 

छोड़ देते हैं लोग तलब मिटाने के बाद…
मैंने देखा है सिगरेट को पेरो तले कुचलते हुए …🥀🖤

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

कुछ छोड़ गए और कुछ को छोड़ दिया ,
अब हम अकेले सुकून से रहते हैं ….💔

तुम ने भी हाथ छुड़ा लिया अपना
यानी तुम्हारे भी लायक नहीं था मैं…💔

 

ऑनलाइन हो या ऑफलाइन……!!
समझ तो बस इतना आया “हर शख्स अपना बनाके अक्सर छोड़ जाया करता है”…….!!

 

यदि वह अपना होता तो तनहा छोड़ जाता क्या?
यदि होती उसे भी मोहब्बत तो बिछड़ के जी पाता क्या..?

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

चली है रिवायत इश्क में मजबूरियां गिनवाने की……!!
जी भरके दिल से खेलने की फिर साथ छोड़ जाने की……!!

 

 

काश तुम मौत। होते तोह एक दिन आते।ज़रूर ।।
अफसोस की तुम ज़िन्दगी हो । छोड़ के जाओगे ज़रूर💔😢❤️🖤।

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

दिल था हमारा वो तोड़ गई…..
और जो हमें उदास देखकर रो पडती थी
वो हमे रोता ही छोड़ गई……✍🖤

आज कल कुछ ऐसा
रिवाज हो चला है
रूठना तो बहाना है
छोड़ जाने का रिवाज
हो चला है

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

छुड़ा के तो जा रही हे मुझे अपना हाथ तू
पर देखना
खुश नहीं रह पाएगी किसी के साथ तू

किसी को चाह कर –
छोड़ देना तो आसान है
लेकिन किसी को –
छोड़ कर भी चाहो ,
तो पता चलेगा
मोहब्बत किसे कहते है…!!🙂✨

शुक्रिया आपका,,,,
जो ” दिल ” 💔तोड़ कर
छोड़ दिया…
“तुम चाहती तो ,,,,,,,,
“जान” भी ले सकती थी…🐾✍

Chhodkar jane wali shayari | छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

वो घबराती रहती थी कि
हम छोड़ जाएंगे
अरे पागल हम हम थे कोई “तुम” नहीं…!!

जा रहे हो मुझे छोड़ कर तो
ये बताते जाओ।
जियोगे कैसे मेरे विन ये हुनर मुझे भी सिखाते जाओ ,,,,🙂🙂

 

कितने कमाल की बात है ना
जिन लोगों की खुशी के खातिर
आप अपनी खुशी भूल जाते हैं….
अक्सर वही लोग अकेले रोता छोड़ जाते हैं…!!!
💔💔💔🥀

गम दिया खुशियां दिया
प्यार दिया और अंत में मुझे अकेले छोड़ दिया

 

कभी लगता है खुदा से
शिकायत कर दे,,,,
क्योंकि हमें उन्होंने छोड़ दिया जिनके लिए हम ने हजारों को छोड़ा….!!!!

 

तेरे छोड़ जाने का एहसास क्यूं है
साथ तेरा नही तो तेरी याद क्यूं है😏

 

तेरी हसरत थी कि मैं हमेशा तेरा
रहूं,
अब तूने ही छोड़ा है
ये बात किससे कहूं!
💔😥।

जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले,
रास्ता मोड़ गये…

 

मुझे मेरे किरदार पर पूरा भरोसा है जनाब…,
लोग मुझे छोड सकते हैं पर भूला नहीं सकते…!!❤️❤️

 

वो एक छोटा सा पल…
बहोत तड़पाता है…!
जब कोई हाथ थामने के बाद…
अचानक छोड़ जाता हैं…!!

 

दिन अधूरा लगता है
हर ख्वाब अधूरा लगता है,
बिना तेरे मुझे मेरा हर
एहसास अधूरा लगता है…

छोड़कर जाने वाली शायरी 2 line

तेरे जाने के बाद कहानी का किरदार न बदला हमने……!!
शायरियां लिखा बहुत मगर तेरा जिक्र तक न छेड़ा हमने …..!!

 

तुम मुझे अपना बना के रख लो
सबने मुझे तुम्हारा समझकर छोड़ दिया 😕

 

वो मन बना चुके थे
हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !

भोजन हो या प्रेम
यदि किसी को ज्यादा दे दो
तो वह अधूरा ही
छोड़ कर चले जाते है !

 

पत्थर को दिल बनाएगा और तोड़ जाएगा।🥀
पत्थर को दिल बनाएगा और तोड़
जाएगा।🥀
अपना नशा लगा के तुम्हे छोड़
जाएगा।✍️🙏‼️🥀

और मेरे रग रग का खून
निचोड़ लेना
कतरे करते में वफा ना मिले
तो बेशक मुझे छोड़ देना।

 

दिलों पर तो लोग
बेवजह इल्जाम लगाते है,
इल्जाम तो उनपे लगाओ जो
आधे में ही छोड़ जाते।।
🖤🖤

 

क्यो छोड़ के जाती हो बार बार
हमको गले लगा के कहो डरते क्यों
सिर्फ तुम मेरे लिए बनी हो।।

अब तो शादी घरवालों की पसंद से ही करनी हे
क्यों की अपनी पसंद ने तो
बीच रास्ते में ही छोड़ दिया

 

तू छोड गई तो इसमे तेरी क्या खता,
हर कोई मेरा साथ
निभा भी नहीं सकता..
😊😊❤️❤️

 

तुम्हे पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता, तुमने छोड़ कर किस्सा लम्बा बना दिया!!
☺❤☺

 

ये जिस जगह तूने
मुझे लाकर छोड़ा है….
तमाम उम्र मेरी लोटने मे लग जायेगी….!!!

जब मन भर जाता है.. छोड़ दिया करती हैं…किसी और के साथ रिश्ता जोड़ लिया करती हैं …
हम लड़को का दिल तो खिलौना है.. खूबसूरत लड़कियां खेल कर तोड़ देती हैं….!!!!

कौन खरीदेगा अब
हीरो के दाम में तुम्हारे
आंसू
वो जो दर्द का सौदागर था मोहब्बत करना छोड़ दिया उसने 😢

 

जो छोड़ गया था रोता हुआ…
आज़ वहीं शख्स मनाने आया हैं…
लाश तो बना दिया था बहुत पहले…
लगता हैं अब दफनाने आया हैं…

 

गले लगाकर और मुँह
मोड़ कर भी देखा है,
जिसने जोड़ा मुझे उसने
तोड़ कर भी देखा है,
मैं नहीं भूला अपनी मोहब्बत दोस्तों,
जिसने पाया मुझे उसने छोड कर भी देखा है..
😊😊❤️❤️

 

जनाजा रोक कर मेरा,
वो इस अंदाज़ से बोली,
खलनायक मैंने तो सिर्फ गली छोड़ने के लिए कहा था, तुम तो दुनिया ही छोड़ चले 😔

अच्छा हुआ तुमने मुझे छोड़ दिया
साला मुझे बहोत गुरुर था
की तू कभी छोड़ के नही जायेगी।

 

वो जो एक शक्स बहोत…
खास हुआ करता था
पर वो हर रोज मुझे…
थोडा़ थोडा़ छोड़ जाता था…
मुकम्मल कर दिया हमने उसे आज…
जो हर रोज़ अधुरा इश्क छोडा़ करता था

प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी

…💔………….छोड जाने वाले…
बडे सस्ते लोग होते…… हैं…
उनके लिए…
अपने किमती अश्क…
क्यो बहाना…….😭💔😭…

 

जाने क्यों मुझे रोना नही आता – जाने क्यों अपना दर्द_ए_दिल 💔 बताया नही जाता..
लोग अक्सर साथ छोड़ देते हैं मेरा बीच राह मे
शायद मुझे ही रिश्ते निभाना नही आता….!!

 

खुद को कैद से आजाद नहीं करना
जो छोड़ गए उनको याद नहीं करना
खुद हो जाएंगे हम जो हम पे यकीन
करते हैं उनको बर्बाद नहीं करना।

Chhodkar jane wali shayari Status

सुनो
नींद में भी गिर जाते हैं आंख से आंसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा
हाथ छोड़ दिया करते हो।।

 

रहा नही प्यार का मन भी ,
और छोड़ गया हे सनम भी ,
अब भली हो या बुरी जो हे सिगरेट हे ,
मेरी दोस्त भी दुश्मन भी ..! !

 

हमने तो देखा है
खुद को कई बार आजमा कर,,,,
अक्सर लोग धोखा देते है करीब आकर,,,,
इस जमाने ने समझाया था
लेकिन दिल नही माना,,,,
छोड़ जाओगे एक दिन
हमे अपना बना कर….

 

मोहबत को जो निभाते है
उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते मे छोड़ जाते है उनको
हमारा ये पेगाम है…
“वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की
ज़िंदगी ना तबाह करो ”

 

लोग कहते हैं पैसों से ही रिश्ते जुड़े हैं।
गलत पैसे ने ही तो लोगों के रिश्ते तोड़े हैं
जिसके पास है कागज के बेजान टुकड़े
उसी ने अपने जीते जागते रिश्ते छोड़े हैं।

 

 

दिलों पर तो लोग
बेवजह इल्जाम लगाते है,
इल्जाम तो उनपे लगाओ जो
आधे में ही छोड़ जाते।।
🖤🖤😒😒😒

मोहब्बत तभी करो जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरीयो का सहारा लेकर किसी
को छोड़ देना वफादारी नही होती।।

 

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम
बुरे लगने लगे उन्हें।

अगर आपको भी किसी ने अपना बना कर छोड़ दिया है तो आपको इस लेख की यह शायरी अवश्य पसंद आई होगी। आपने इस लेख की शायरी भी जरूर पढ़ी होगी। आप इस लेख की छोड़कर जाने वाली शायरी को अपने Social media Account पर भी शेयर कर सकते हो।

आपको इस पोस्ट में Chhodkar jane wali shayari images भी देखने को मिल जायेगी। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपने WhatsApp Dp में भी लगा सकते हो।

Post Comment