Best 290+ मतलबी दुनिया शायरी | Matlabi duniya shayari
नमस्कार दोस्तों अगर आप भी तलाश कर रहे है Matlabi duniya shayari, मतलबी दुनिया स्टेटस dp, मतलबी लोग शायरी फोटो, मतलबी प्यार शायरी, मतलबी शायरी 2 लाइन, Matlabi duniya shayari on life तो आप सभी का स्वागत है इस पोस्ट में। इस पोस्ट में हमने आपके लिए मतलबी दुनिया के मतलबी लोगो, मतलबी प्यार और मतलबी रिश्तो पर बहुत बेहतरीन शायरियां लिखी है।
अगर आपकी जिंदगी में भी मतलबी लोग है तो आपको यह Matlabi Duniya Shayari अपने WhatsApp Status में जरूर लगानी चाहिए और इसी के साथ आप इन शायरी को अपने Social media पर भी शेयर कर सकते हो। इस लेख की मतलबी दुनिया शायरी को आपको बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।
Contents [show]
Matlabi duniya shayari
शोक से जाओ जिसको जाना
बहुत आयेगे तेरे जैसे
मतलब का ही तो जमाना है
मतलबी दुनिया से ज़रा सम्भल के चलना साहेब…
यंहा लोग हाथों से दफना के भूल जाते है की कब्र कोन सी थी।
जिनके मतलब पूरे होते गए ..
वो दूर होते गए
और हम उनकी नज़र में
बुरे बनते गए…💔
इस मतलबी दुनिया की
एक बात नीराली थी
सबके पास सब कुछ था
बस दिल वाली जगह खाली थी।
मतलबी दुनिया स्टेटस dp
मतलबी सी इस दुनिया में
कहां मिलते हैं सच्चे चाहने वाले
मेरी बात मानिये प्यार उससे कीजिये
जिसका लिखा आप अभी पढ़ रहे हैं।।
🙂😁🤭😌
समंदर भी बड़ा मतलबी निकला..
जान लेकर लहरों से कहता है की
लाश को किनारे लगा दो…
मेरी दुनिया का हर शख्स
मतलबी ही निकला
सिवाय एक आईने के
जो वफादार निकला ।।
जिंदगी बड़ी महंगी है साहब,
इसे मतलबी लोगों पर बर्बाद ना करे…
जिसे जाना है शौक से जाए ,
मतलब के जमाने है अभी बहुत आएंगे..!!
मतलबी दुनिया स्टेटस
मैंने आज़ाद कर दिया ,
हर वो रिश्ता
हर वो इंसान , जो सिर्फ़
अपने मतलब के लिए मेरे साथ था ..!!😣
मुद्दत बाद एक दस्तक हुई है,
लगता है कोई मतलबी आया है।।
मतलबी जमाना है,नफरतो का कहर है,
ये दुनिया दिखती शहद है, पिलाती ज़हर है…!
मतलबी लोग शायरी फोटो
काश कोई तो ऐसा हो
जो बिना मतलब के साथ हो।😔💯
समझ नहीं आता
अब जाना कहां है,
एक तरफ़ खामोश जिंदगी है
तो दूसरी तरफ़ मतलबी जमाना हैं..!
“भुला देंगे तुझे जरा सबर तो कीजिये,
आपकी तरहा मतलबी होने में
थोडा वक्त लगेगा !!”🙂
मतलबी होना तो इंसान की फितरत है,
बारिश रुक जाने के बाद तो इंसान
को छाता भी बोझ लगने लगता है।
जरा संभल कर चलना यहां जनाब ,
क्योंकि
तारीफ के पुल के नीचे ,
मतलब की नदी बहती है…!!!
मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line
मतलब की दुनिया में यहां हर एक मतलबी है
वक्त आने पर हर एक के पास मजबूरियां है
दूर रहने वालो ने ऐसा सिला दिया
अपनी यादों से हमे रुला दिया
इतना भी मतलबी ना हो
प्यार किसी का
जब चाहे याद किया जब चाहा भुला दिया…!!
यूँ असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनियाँ पर,
हाल भी पूछो तो लोग
समझते है की कोई काम होगा..!!
मतलब के है यार,
दिलो के काले है
मौका मिलते ही सब डसने बाले है
किसमें कितना जहर है, हमको है मालूम
सबसे ज्यादा साँप हमी ने पाले है।
बहुत करीब से गुजरा हूँ मै जमाने के…!!
ये कल भी मतलबी थी
ये आज भी मतलबी है…!
अब जिंदगी कटेगी सुकून से यारों,
अब मै भी मतलबी हो गया,🥀
दूर होकर भी पास लगती हो
कहने को तो है मतलबी दुनिया..
पर तुम खास लगती हो..
पूरी दुनिया यही बोलती है
कि दुनिया मतलबी है
ये कोई नहीं बोलता मैं मतलबी हूँ …..!!!
मां की हसती के अलावा इस दुनिया
में सब अपनी हदों तक मतलबी हैं…!!
बदलते वक्त के हर दौर को देखा है।
छोड़ जाने वाले के तौर को देखा है।
बदल जाती है वक़्त पर ये रफ़ाक़ते।
मैंने मतलब से बदलते रिश्ते को देख है।
कौन कहता है हमने दिल लगया……
मतलबी दुनिया से इश्क़ लड़ाया ….
हम ने तो इंतजार किया…..
इंतजार को अपना मान लिया…।।
कीमती है सिक्के और
ईमान बहुत सस्ता है,
यहाँ रिश्ते का मतलब ही मतलब का रिश्ता है !!
Matlabi duniya shayari on life
उजड़े हुए दिल को, आबाद करने की ज़िद ना कर ऐ-ज़िन्दगी,…
जला दिया हमने वो दिल,
जिसमें मतलबी लोग बसा करते थे…!
मतलब की दुनिया हैं,
मतलब से पूछते हैं,..
जो बिना मतलब पूछे, ऐसे इन्सान कहाँ मिलता हैं…!
बडी अजीब मुलाकातें होती थी हमारी,
वो किसी मतलब से मिलते थे,
और हमे तो सिर्फ
मिलने से मतलब था।
मतलब से रिश्ते बनाने वाले ,
क्या जाने रिश्तों का मतलब❤️🕊️…..
मेरी दुनिया का हर शख्स
मतलबी ही निकला
सिवाय एक आईने के जो वफादार निकला !
एक बार को यह जिंदगी
अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों से तो दूरी अच्छी है..!!
मतलबी प्यार शायरी
समझ नहीं आता 🍁
अब जाना कहां है, 🍁🥀
एक तरफ़ खामोश जिंदगी है 🍁🥀
तो दूसरी तरफ़ मतलबी जमाना हैं..!!🖤🥀💯 🙃🙃
कौन कहता है हमने दिल लगया……
मतलबी दुनिया से इश्क़ लड़ाया ….
हम ने तो इंतजार किया…..
इंतजार को अपना मान लिया…।।
मतलबी दुनिया के लोग
खड़े है हाथो मे प्तथर लेकर…
मै कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकदर लेकर…!!
दिल भर सा गया है
इस मतलबी दुनिया से जनाब.
लगता है जिंदगी का
आखिरी मोड़ आ गया है.🥀
अदा मतलब , निगाह मतलब
यार🧑🤝🧑 मतलब , प्यार👩❤️👨 मतलब
बता मतलब 💐कहा जाऊ 🙃
जहा जाऊ 🧚वहा मतलब✍️✨
इतने फ़रेबी
इतने मतलबी लोग है
इस जमाने में….
अपनी बात छुपाने
दूसरों की बात उगलवाने
में माहिर है….
ये वहीं लोग है
जो आपके मुंह पर मीठा
और पीठ पीछे धोखा देते है…
✨💭💯
जब अपनो को अपनो के
दर्द से मतलब नही रहा
तब समझ आया इस दुनिया में
कोई किसी का नही रहा।
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला ,
घर एक आईना था
बस वही वफादार निकला ।
दिलों में मतलब और
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में
यही कारोबार करते हैं !
मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं
ज़रूरत पड़े तो लोगों के
पास सिर्फ़ बहाने हैं !
दुनियां बहुत मतलबी है
साथ कोई क्यों देगा
मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता
तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
कुछ मतलब के लिए ढ़ूँढ़ते हैं मुझको
बिना मतलब जो आये तो क्या बात है
क़त्ल करके तो सब ले
जायेंगे दिल मेरा
कोई बातों से ही ले जाये तो क्या बात है।
अब समझ नहीं आता कहां जाना है
एक तरफ खामोश जिंदगी है
तो दूसरी तरफ मतलबी ज़माना है 😥😥
मतलब की दुनिया थी फ़रेब का ज़माना था
दिल में दुश्मनी थी
दोस्ती का तो बहाना था।
परेशान हो गया हूं
इन मतलबी लोगों से,
अब तो गंगा की आरती चाहिए।
बीच रास्ते में जो छोड़कर ना जाए, मुझे कान्हा जैसा सारथी चाहिए………!!
उजड़े हुए दिल को आबाद
करने की जिद ना कर ए जिंदगी…
जला दिए हमने वो दिल जिसमे मतलबी लोग बसा थे…..!!
बंधन मे मत बांधीए
हर रिश्ते को !
खुला छोड़ दिजीए !
अपना जायेगा नही !
और मतलबी ठहरेगा नही!
इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है !
मतलबी दुनिया से मेरा एक सवाल है
कोई बता दे वफ़ा
करने वालों का क्या हाल है !
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !
दिलों मे मतलब और
जुबान से प्यार करते है
बहुत से लोग दुनिया मे
यही कारोबार करते है !
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर !
अब दोस्ती वालो का
जमाना गया यारो ,
ये मतलबी लोगों का दौर है ..!!
इतने मतलबी लोग देख चुके हैं हम,
कि अब अपनी परछाईं भी
साथ चलती दिखे तो लगता है
कि किसी मतलब से
साथ चल रही है,,,
🙂😌😔
मतलब की बातें तो
सबसे हो जाती हैं,
बेमतलब की बाते जिससे हो,
वही खास होता है..!
जितनी जरूरत उतना रिश्ता हैं यहाँ
बिन मतलब कौन फरिश्ता हैं यहाँ…!!
अब समझ नहीं आता कहां जाना है
एक तरफ खामोश जिंदगी है
तो दूसरी तरफ मतलबी ज़माना है 😥😥
मतलबी शायरी 2 लाइन
है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी
गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो
हर कोई भुला देता हैं..
दूर रहने वालो ने ऐसा सिला दिया
अपनी यादों से हमे रुला दिया
इतना भी मतलबी ना हो
प्यार किसी का
जब चाहे याद किया जब चाहा भुला दिया…!!
सज़ा” बन जाती है गुज़रे हुए “वक़्त” की निशानियाँ
ना जाने क्यूँ “मतलब” के लिए ”
मेहरबां” होते हैं लोग
अकेलापन बेहतर है
मतलबी लोगो से….!!
मतलबी दुनिया में लोग खड़े हैं ,
हातो में पत्थर लेकर ,
मैं कहां तक भागू
शीशे का मुकद्दर लेकर ..!!
पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर,
अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर !
इस दुनिया का दस्तूर हैं जब तक
आप किसी के काम आ रहे हो
आप बहुत अच्छे हो जिस
दिन आप अपनी ज़िंदगी का
बहाव बदल लो आपसे
ज्यादा मतलबी कोई नहीं 🥲💔
तो कैसी लगी आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह मतलबी दुनिया शायरी। अगर आपको अच्छी लगी है तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं साथ में आप हमे यह भी बता सकते हो की हमे शायरी लेख लिखते समय क्या क्या बदलाव करने चाहिए। आपको जिस भी टॉपिक पर शायरी चाहिए आप कमेन्ट कर सकते हो हम उस पर शायरी पोस्ट जरूर बनाएंगे।
अगर आपको यह मतलबी दुनिया शायरी पसंद आई है तो आपको इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए।
Post Comment