Best 380+ झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

नमस्कार दोस्तों इस लेख में अगर आप भी पढ़ने आए हो झूठे रिश्ते शायरी, दिखावे के रिश्ते शायरी, मतलबी रिश्ते शायरी, अधूरे रिश्ते शायरी, बदलते रिश्ते शायरी तो आपका इस Jhuthe Rishte shayari लेख में स्वागत है। हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे रिश्ते भी होते है जो की मतलबी लोगो से बनते है। इन्ही मतलबी लोगो से बने रिश्ते झूठे व मतलबी रिश्ते होते है। अगर आपके जीवन में भी इस प्रकार के झूठे रिश्ते है तो आपको यह Jhuthe Rishte shayari अवश्य पढ़नी चाहिए।

अगर आपको इस लेख कि झूठे रिश्ते शायरी पसंद आती है तो आपको इस शायरी को अपने WhatsApp Status में जरूर लगाना चाहिए। आप झूठे व मतलबी रिश्ते शायरी को अपने Instagram, Facebook पर भी शेयर कर सकते हो।

Jhuthe Rishte shayari

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

हर वो शख्स नफरत के काबिल है
जो दिमाग चलाकर रिश्तों की
हत्या करता है

 

जरूरी नहीं हर चाहत का मतलब मोहब्बत ही हो
कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल परेशान हो जाता है।

 

पिंड दान कीजिये ऐसे रिश्तों का
जो आपके होके भी आपके नही है..!

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

जिस रिश्ते में इज़्ज़त और वक़्त की क़िल्लत है,
उस रिश्ते में फिर दिक़्क़त ही दिक़्क़त है…

 

जहाँ जाना है जाओ तुमसे
अब कोई रिश्ता थोड़ी है…
जिसके लिए मुझे छोड़ के गए हो
वो भी कोई फरिश्ता थोड़ी है…

 

कुछ ठहरेंगे और कुछ चले जाएंगे,
बहुत कम लोग ही बचेंगे..जो निस्वार्थ रिश्ते निभाएंगे….✍️।

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

उस रिश्ते को भी
ईमानदारी से निभाया हमने
जिसमें ना मिल पाना पहली शर्त थी…!!

 

मुझे लगता था मुझसे बिछड़ कर
वो भी तो उदास रहती होगी
कल उसे देख कर
लगा ही नहीं की
कभी कोई रिश्ता था हमारा💯🥲💔

मतलबी रिश्ते इमेजेज

रिश्तों में कभी झूठ नहीं होन चाहिए,
सच बेशक थोड़ा कड़वा हो, लेकिन
सच होना चाहिए !!

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

रिश्ता हमेशा दिल का होना चाहिए ग़ालिब
खून का तो मच्छरों के साथ भी है।

 

खत्म हो गए उनसे भी रिश्ते, जिनको
देखकर लगता था की ये उम्र पर साथ देंगे !!

 

सब मतलब की यारी है 😏
यही दुनिया की
सबसे बड़ी बीमारी है ✔

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

मदद करने से मैं
घबराने लगा हूँ 😏
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा

दिखावे के रिश्ते शायरी

उम्र भर निभाएंगे साथ
ऐसा हमें भरम हुआ,.
एक रिश्ता उम्मीद से
शुरू और अफसोस पर खत्म हुआ…

 

रिश्तों की भी अपनी उम्र होती है
कुछ मरने तक चलते हैं तो
कुछ जीते जी ही मर जाते हैं…!!

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

सच्चे प्यार की कदर
कहाँ है इस दुनियाँ में,
यहां हर कोई अपना फायदा
सोचकर रिश्ता बनाता हैं।

 

रिश्ते तोड़ देने से
मोहब्बत खत्म नही होती‌
दिल में वो भी रहते है
जो दुनियां छोड़ जाते है !!

 

यूंही नहीं टूट जाते रिश्ते एक झटके से।
सिलसिले महीनो पहले से जारी रहता है।

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

मत कर यकीन यहाँ पलभर की मुलाकात पर ,
जरुरत ना हो तो लोग यहाँ
सालों के रिश्तें भूल जाते है।

 

जीवन का वहीं रिश्ता सच्चा है,
जो पीठ पीछे भी सम्मान दें ।।

 

नसीब में कुछ रिश्ते
अधूरे लिखे होते है ,,,,
लेकिन उनकी याद बहुत खुबसरत होती है…!!

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

रिश्तों की भी अपनी उम्र होती है
कुछ मरने तक चलते हैं तो कुछ
जीते जी ही मर जाते हैं…!!

 

टूटने नहीं देना चाहिए किसी रिश्ते को
क्योंकि टूटने के बाद बहुत दूर चले जाते हैं लोग…!! 😕

 

बनावटी रिश्तों से ज़्यादा
सुकून देता हैं ।
अकेलापन………..

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

“मोहब्बत हार गई तेरे ग़ुरूर पर,
रिश्ते को दफ़नाया
तुने ज़रा से कुसूर पर।

 

जहां रिश्ते निभाने
हो,
वहां आजमाया नहीं
करते…

 

रिश्तों को,गलतियाँ उतना कमजोर नहीं करती..
जितना के,ग़लतफ़हमियाँ कमजोर कर देती है !

झूठे मतलबी रिश्ते शायरी

झूठे रिश्ते शायरी | Jhuthe Rishte shayari

हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते…!!
हर रिश्ते में बेवफाई नहीं होती…!!

 

सीख गए आखिर बिन आँसू के रोना भी ..
ये रिश्तों के नियम काफ़ी मुश्किल निकले…!!

 

थमा दी डोर हाथों में.,
एक अधूरे रिश्ते की…..!!
सिखाया सब्र करना इस तरह.,हमको मुक़द्दर ने….!!

 

जिन्दगी के बारे मे
इतना ही लिख सकी हुँ मै
कुछ गहरे रिश्ते थे कमजोर लोगो से …!!

जिनसे शिकायत खत्म,
समझो उनसे रिश्ता खत्म।

 

जिसको संभालने पड़े वो
रिश्ते कभी सच्चे नहीं होते
और जो रिश्ते सच्चे होते हैं उसे कभी संभालना नहीं पड़ता

 

रिश्तें तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन
जहाँ कद्र न हो वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए.🥀

 

रिश्ता रखो तो सच्चा नही तो
अलविदा ही अच्छा…!!

महंगाई का दौर है जनाब,
अब रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते हैं।

 

कितनी भी शिद्दत से
तुम निभालो रिश्तें,
बदलने वाले तो
एक दिन में ही बदल जाते है ।।

बदलते रिश्ते शायरी

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते,
सिवाय साथ और समय के।

 

दूरियों में ही परखे जाते हैं रिश्ते,
आंखों के सामने तो
सभी वफ़ादार होते हैं
😊

 

अपने दिखते नहीं,
और जो दिखते हैं वह अपने नहीं।

आजकल हर रिश्ता किसी न किसी
स्वार्थ या मतलब पर टिका हुआ है।

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों।

अब क्या कहें जनाब
हम उन लोगो के लिए,
जो रिश्ते रखते ही है
अपने मतलब के लिए

जिस पर यकीन होता है
जब वह धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।

आजकल के ज़माने में, अपने दिखते नहीं,
और जो दिखते हैं वह अपने नहीं।

जिसके रिश्तेदार ही ऐसे हो,
उसे दुश्मनों की क्या जरुरत।

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते
हर रोज बाजारों में।

Jhuthe rishte shayari on life

अब टूट गया दिल तो
बवाल क्या करें,
खुद ही किया था प्यार
अब सवाल क्या करें।

 

एक दिन रोक लिया
खुद को मैसेज करने से,
तब पता चला ये
रिश्ता मेरे चलाने से चल रहा था.

चंद मिनटों में बदल जाते है
आज कल के रिश्ते
मैं नासमझ बावरा मुझे सात जन्मों का साथ चाहिए था

 

बहुत समझदार हो गए हैं लोग,
रिश्ता वहीं रखते हैं जहां मतलब
होता है…😌

बिका है इश्क ना बिक सका मोहब्बत यहां
बिका है रिश्ता ना बिक सका जज़्बात यहां

 

ख्वाहिशों से भरा पड़ा है
मेरा घर इस कदर
रिश्ते जरा-सी जगह को तरसते हैं।

अब रिश्ता कुछ ऐसा है….😒
न नफ़रत हैं ,
न इश्क़ पहले जैसा है!

मजबूरियां सब पर
हावी हो ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ रिश्ते बेहतर की
तलाश में भी छोड़ दिए जाते हैं…

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता

मैं आज भी मतलब के
लिए रिश्ता नहीं रखता,
हां क्योंकि मुझसे मेरे किरदार का सौदा नहीं हुआ..! 🥀🖤

 

उस रिश्ते को भी
ईमानदारी से निभाया हमने
जिसमें ना मिल पाना पहली शर्त थी…!!

 

सच्चे प्यार की कदर
कहाँ है इस दुनियाँ में,
यहां हर कोई अपना फायदा
सोचकर रिश्ता बनाता हैं।

बड़ी शिद्दत से हम
हर रिश्ते को निभाते है
है ये बात और कि
लोग हमे हर मोड़ पर आजमाते है…

मायूसी बोहोत है रिश्तों में,
चाय जैसी चाहत अब नहीं है अपनों में..!

जो हो कर भी न हो…
उसका होना कैसा,
सिर्फ नाम के रिश्ते से
शिकवा कैसा…रोना कैसा।

चालाक झूठे मतलबी रिश्ते शायरी

सबके साथ रहकर झूठे रिश्ते बनाने से बेहतर है,
खुले आसमान की तरह अकेला रहना….

 

“नहीँ चाहिए मुझे झूठे रिश्तोँ की
लंबी कतारे बस कोई एक शख्स
दिल से अपना ले
मेरे लिए काफी है !”

आजकल रिश्ते भी दीवारों जैसे हो गए,
इधर से आवाज न लगाओ तो कोई आवाज दूसरी ओर से नहीं आती

 

कुछ रिश्ते शादी के लिए नहीं बने होते,
बने होते है तो सिर्फ यादें बनने के लिए…..‼️

दुनिया में नसीब से मिलते हैं..
दिल से रिश्ते निभाने वाले,
वरना हमसफर पा कर भी..
ना जाने कितने लोग उदास ही रहते है..!!

 

जिनके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं
वो लोग अपने रिश्ते कम निभा पाते हैं.!

 

अपना भी कहते हो और हक भी नही देते हो….
मुरशिद
तुम ये कैसा रिश्ता निभाते हो?

रिश्ता भी उन्ही से बनाओ
जो निभाने की औकात रखते हो.!!

बात सह गये तो रिश्ते रह गये,
और बात कह गये
तो रिश्ते ढह गए

ज्यादा गहरे रिश्ते सही नही रहते
वक़्त के साथ चेहरे – वही नही रहते।

 

रिशतो को वक्त और
हालात बदल देते है..
अब तेरा जिकर होने पर हम बात बदल देते है….

 

हा जी हम ऐसे ही हैं ,
बरसों का रिश्ता एक
जिद्द में खत्म कर देते हैं…

 

शून्य ही शून्य हैं..ज़िंदगी से उम्मीद भी अब कम हैं
तुम अपना आखरी वादा ही निभा देना बस कब्र पर हमारी एक फूल रख देना।

कुछ रिश्ते दरवाज़े खोल जाते है
या तो दिल के,
या तो आँखों के…

रिश्ते कभी नहीं बदलते…
रिश्ते निभाने वाले बदल जाते है..।😔

कुछ ऐसे हो गये हैं
इस दौर के रिश्ते
आवाज तुम ना दो
तो बोलते ये भी नहीं।

 

देखा है आलम मैंने इस ज़माने में,
बहुत जल्दी थक जाते हैं
लोग रिश्तें निभानें में।

रिश्ता चाहे कोई भी हो,
हरा उतना ही रखो..
जितना वो खुद ख़रा हो।

“ना राख बची….ना धुआँ उठा….,
वो रिश्ता कुछ युँ चुपचाप जला ।”

आजकल के रिश्ते शायरी

छोड़ो जी
जाने भी दो अब ,
तुझसे इक रिश्ता
भी संभाला नहीं गया ..।।

ऐसे ही नहीं बन जाते ,
गैरो से गहरे रिश्ते…
कुछ खालीपन , अपनो ने दिया होता है…!!

 

उम्र भर निभाएगा वो साथ , कुछ ऐसा भ्रम हुआ…🍁
एक रिश्ता उम्मीद से शुरू हुआ ,
और अफसोस पर खत्म हुआ…🍁

 

गज़ब का रिश्ता होता है उन से…..
जिन से कोई रिश्ता होता ही नहीं। 😓🥀

 

जहां रिश्ता है ही नहीं वहाँ रिश्ता
खोजना ही दुख का कारण है…!

खामोशिया भी रिश्ते खा जाती है
थोड़ा ही सही ताल्लुक रखिये।

 

तो कैसी लगी आपको हमारे द्वारा आपके साथ शेयर करी गई Jhuthe Rishte shayari. मुझे आशा है की आपको यह लेख बहुत ज्यादा पसन्द आया होगा। आप इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो जो की शायरी पढ़ने के शौकीन हो। हमने आपके लिए और भी शायरी लेख शेयर करे है। आप उन्हे भी पढ़ सकते है।

 

Post Comment