370+ झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

नमस्कार दोस्तों क्या आपको भी अपनी जिंदगी में धोखा मिला है और आप भी तलाश कर रहे हो Dhoka Shayari, प्यार में धोखा देने वाली शायरी, झूठ और धोखा शायरी, विश्वास पर धोखा शायरी, Dhoka Shayari on life, अपनों से धोखा शायरी, पीठ पीछे धोखा शायरी तो आपका स्वागत है इस बेहतरीन Dhoka Shayari लेख में। यह लेख उन सभी को पढ़ने में बहुत पसंद आएगा जिन्होंने धोखा खाया है और धोखा खाने के दर्द को महसूस किया है।

अगर आपको अपनी ज़िंदगी मे अपनों और अपनी प्रेमिका से धोखा मिला है तो आपको इस लेख की शायरी को अपने Social Media Account पर जरूर शेयर करनी चाहिए और आप इस लेख की धोखा शायरी को अपने WhatsApp Status में भी लगा कर अपने चाहने वालो और धोखा देने वालों को दिखा सकते हो।

Dhoka Shayari

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है।

 

एक धोखे से भी हिल जाती है
ज़मीन ऐतबार की,
ज़िंन्दगी तबाह करने के लिए भूकंप आए ज़रूरी नहीं !!!

इस दुनिया में सबने धोखा दिया है हमें
अब बस आख़िरी उम्मीद हो तुम …..🥰

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

बहुत लोगो ने दिया धोखा
तुमने भी दिया तो क्या होगा
खुशी मिलेगी हमे ये सोच कर
के तुम्हारा तो कुछ भला होगा।

शिक्षा में मुझे कभी धोखा देना सिखाया नही गया,
व्यक्ति धोखेबाज भी निकलेगा ऐसा कोई आईना दिखाया नही गया …..!!

 

जिंदगी के सफर मै मिलता है सब को मौका
खुली आंखें तो खाया मैने अपनो से धोखा
गुजर गया है वो वक्त जो था डरने का
मौत आएगी जब,वक्त होगा मेरे मरने का

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

झूठी तसल्लीया हुई झूठे वादे बहुत हुए
कि उनकी तरफ से धोखे बहुत हुए
ओर हम एक हो न पाए
ये किस्मत कि बात थी
लेकिन हमारे प्यार के चर्चे बहुत हुए।

धोखा मिला जब प्यार मे जिंदगी मे उदासी छा गयी…
सोचा था दुनिया को आग लगा दूंगा कम्बखत कालोनी मे दूसरी आ गयी….!!

आंखें खुली सुबह तो ये अहसास हुआ
की मौत ने आज फिर
हमको धोखा दे दिया.

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

सब जानते हुए भी, इतने धोखे खाऊं कैसे?
पर तुम अपने हो, इल्जाम भी लगाऊं कैसे?

Dhoka shayari on life

नफरत की दुनिया में कौन किसका होता है..!
धोखा वही देता है
जिस पर भरोसा होता है..!🙂🥀

दोस्ती में दोस्त
धोखा दे जाते है
अक्सर मतलब निकाल कर
भूल जाते है !!

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

हवस का जमाना चल रहा है,
यहाँ सच्चे प्यार करने वालो को
धोखा दिया जाता है !!

सब धोखा है कुछ नजर
का कुछ जज्बात का💕

धोखा शायरी दो लाइन

कहते हैं धोखा वफ़ादार होता है,
जिसने दिया होता है लौटकर उसी पर आता है❤️‍🔥

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

पीठ हमेशा मजबूत रखना
मेरे दोस्त…………….
क्योंकि शाबाशी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते है🖤🥀🖤

हर रिश्ते को बड़ी
शिद्दत से निभाया है मैने
फिर भी अपनों से
धोखा खाया है मैने

दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान
वह होता है जो धोखा खाकर भी
लोगों की मदद करना नहीं छोडता।

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

सिखाए तो हमें भी ज़िन्दगी नें पाठ बहोत सारे
पर धोखा देनें वाली कक्षा.हमें समझ नहीं आती।

Matlabi Rishte dhoka Shayari

तकलीफ़ ये नहीं कि किस्मत ने धोखा दिया हमको……
तकलीफ़ तो ये है कि मेरा
ऐतबार तुमपे था…. किस्मत पे नहीं…!!

 

उसने खुल कर कुछ बोला नहीं🥹
धोखा भी धोखे से दिया उसने 🥀
🫀

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

जीवन को दो व्यक्ति
नई दिशा दे जाते हैं,
एक जो मौका देता है
और दूसरा जो धोखा देता है।

 

मेरी मुस्कुराहट देख कर धोखा ना खाना
मैंने आंसूओ से सीखा है खुलकर मुस्कुराना

बीच समंदर मे ले जाके धोखा दिया उसने l
वो कहती तो मैं
किनारे पे डूब जाता l

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

अगर किसी के जिंदगी में
कुछ बुरा हो सकता है
तो वो हैं प्यार में धोखा…

विश्वास पर धोखा शायरी

किसी को धोखा देना
एक कर्ज है, जो
आपको किसी ओर के
हाथों एक दिन ज़रूर मिलेगा…!

धोखा कलयुग का वो प्रसाद है
जो बारी बारी से सबको मिलता है

झूठ और धोखा शायरी | Dhoka Shayari

जो जले थे हमारे लिए,
बुझ रहे है वो सारे दिये..
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिए…✍️

विश्वास पर धोखा शायरी 2 Line

बाहर निकलना भी जरूरी है दुनिया देखो
धोखा खाओ अनुभव करो और मजबूत बनो

धोखा एक इंसान देता है और,
नफरत पूरी दुनिया से हो जाती है..!!

दिल मे धोख़ा है और जहन मे फरेब लिए फिरते है
जन्नत के तलबगार हैं
और फितरत मे ऐब लिए फिरते है….!!

तारीफ वो धोखा है!!!
जिसे हम बहुत ध्यान से सुनते है!!!

झूठ और धोखा शायरी

दिल तो रोज कहता है
मुझे कोई सहारा चाहिए,
फिर दिमाग कहता है
क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए.

 

अब मुझे भी जरूरत
पड़ने लगी है चश्मे की
लोगों के धोखे अब ठीक से
नज़र नहीं आते

पहले देकर धोखा मौका मांगते हैं
कैद होकर हवा का झोंका मांगते हैं

तुम्हारे झूठ को भी हमनें सच समझा है,
तुझपे भरोसा करके , खुदा को धोखे में रखा है

दुश्मनो से मोहब्बत करो इनकी फितरत मे धोखा नहीं,,,
यार बनकर गला काटना दुश्मनी मे ऐसा होता नहीं!!

 

धोखा दे जाती है अक्सर
मासूम चेहरे की चमक
हर चमकते काँच के टुकड़े को
हीरा नहीं कहते…

 

उसे………..मालूम है दुनिया की हमदर्दी में धोखे है
अगर वो दुःख में भी हो तो बन ठन के निकलती है

बेशुमार धोखो की सौगात
मिलती है उन्हें
जो इंसान दिल के साफ होते है।

अकेला रहता था अक्सर रोया करता था,
प्यार एक धोखा है
यही कहा करता था
किसी दिन मैं मर गया तो यही कहेंगे लोग,
अच्छा हुआ मर गया,
उदास रहा करता था….

पीठ पीछे धोखा शायरी

आज कल लोग धोखा भी
बड़े धोखे से देते है
मुंह पर प्यार जताते है
और पीठ पीछे
कहीं और दिल लगाते है💯🥲💔

आज फिर मेने धोखा खाया
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा,
और तुमने मुझें औरों जैसा समझा…

तेरी याद एक हवा का झोका है
ये ख्वाब भी जैसे कोई धोखा है
जिदगी जीने की जुस्तजू ने हमे
कई बार यूं ही मरने से रोका है🥹

 

ना प्रेम पायो ना धन पायो
सिर्फ और सिर्फ धोखा खायो 🤗🤗

दूर से तो सब महेफुस दिखते है 🦋❤‍🩹👻ये तो पास रहने वालो को पता चलता है की उनके साथ कितना धोखा हुआ है✨🖤

🎸गाते गाते मैं लिखने लगा…
✍अभी तेरे उपर लिखना है
🥰हसी तेरी सारी लिखदी…
😖धोखा तेरा लिखना है।

भूले नहीं हैं तुमको,
ना ही कभी भूल पाएंगे
कुछ इस तरह धोखा दिया तूने
कि अब ना किसी से
दिल लगा पाएंगे

 

ज़ख्म जब मेरे सिने के भर जायेंगे
आंसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे
ये मत पूछना किस_किस ने धोखा दिया
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगे

चार दिन गायब होकर देख लीजिए,
लोग आपका नाम भूल जाएंगे…
इंसान सारी ज़िंदगी
इस धोखे में रहता है कि,
वह लोगों के लिए अहम है….
लेकिन हक़ीक़त यह होती है कि,
आपकी एहमियत किसी के नजर में कुछ नही होती बात सिर्फ उनके मतलब की होती हैं ।😒

भरोसा धोखा शायरी

मैं ना सहने वाला मजाक नहीं करता
मैं दोस्तों में कभी हिसाब नहीं करता
इश्क करके धोखा खाऊं मैं सॉरी यार
मै इसे काम में वक्त बर्बाद नहीं करता
हां कर लेंगे इश्क हम भी अगर कोई
कहे की इश्क जिंदगी खराब नहीं करता

दिल संभल जा जरा तू धोखा खाएगा
कहती मेरा खर्चा बहुत है
तू उठा नही पाएगा
जब कुछ बन जाओगे तभी फ़ोन करुँगी
मैंने कहाँ फिर तो फ़ोन मैनेजर ही उठाएगा😜

 

उन्होंने मेरे दिल को
आजमा कर देख लिया,
एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया
क्या हुआ अगर हमारा
दिल टूट भी गया,
उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया..!!

महफ़िल में हम, खुद को रोका करते हैं
हम ही बेवफा है,खुद से धोखा करते हैं
क्या कहा तुमने मोहब्बत फिर से होगी
अज़ी हम तो इस शब्द से तौबा करते हैं

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और
बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती
जो दोगे वही लौटकर आएगा
चाहे वो इज्जत हो या धोखा

सोच-समझकर बसाना मुझे अपनी साँसों में
इश्क़ हूँ मैं ख़ूबसूरत धोखा जिसे कहते हैं लोग
एक बार बस गया जो मैं तुम्हारी साँसों में na
तो बनकर रहूँगा मैं
सदा दिल का रोग
फिरता रहूँगा बेचैन सा बस साँसों में
दवा दुआ मुझ पर बेअसर कुछ ज्यादा ही है मेरा रोब ✍️❤️‍🩹

नसीहत वो सत्य है,
जिसे कोई ग़ौर से नहीं सुनता….!!
और…….!
तारीफ वह धोखा है
जिसे सब पूरे ध्यान से सुनते हैं…!!

प्यार में धोखा शायरी

धोखा एक करेगा
रिश्ता दोनों का ख़तम
एक के हिस्से म सुकुन आया
दूसरे की आंख नम्म
एक की नई शुरुआत
दूसरे न जिंदगी भर के गम
एक के हिस्से में जिंदगी
दूसरे के हिस्से जखम
एक न मिल्या नया हमसफ़र
दूसरे की कहानी ख़तम
💔💔

धोखे का निशा,खंजर से गहरा होता है
आशिक एक आस पर, ठहरा होता है
किसने कहा,कि मोहब्बत मर गई अब
हमें देखो,वफ़ा का ऐसा चेहरा होता है.

धोखा ना देना कि
तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का
तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो
दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे
हमें प्यार बहुत है…

होता उस रब से नाराज़ कौन नही है ,
बदलता अपने अंदाज कौन नही है ,
किसी को धोखा देके क्यू घबरा रहे हो तुम,
इस दुनिया मे धोखेबाज कौन नही है..!

इश्क में इतना सोचा नहीं जाता🤔
हर बार दिया मौका नहीं जाता🫣
बातें सिर्फ दो हां या ना इश्क के🫶🏻
नाम पर दिया धोखा नहीं जाता😢
हमें रोक देते हो पास आने से हमसे ही
तुम्हारी यादों को भी रोका नहीं जाता😊😊

अपने से धोखा शायरी

धोखा भी उसी से मिला जिससे
मोहब्बत बेपनाह पाया
देखा काफिले में महफिलों में
यार खुद को मैं तन्हा ही पाया

दोस्ती पे बिल्कुल ना करना भरोसा
दोस्त बनकर लोग यहां देते हैं धोखा

इंसान को इंसान धोखा नहीं देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा देती है
जो वो दूसरों से रखता है।

 

उठा कर हाथ भीख मांगते है
धोखे तो मुफ्त में मिल जाते है।

 

हमें धोखे में रखा जा रहा था बातें हमसे प्यार किसी ओर से किया जा रहा था!!

ये दुनिया है, यहाँ
सुदंर चेहरे के लिए,
साफ दिल छोड़ दिये जाते है।

यह लेख सभी धोखा खाने वालो को पसंद आया है अगर आपने भी यह लेख पढ़ा है और अपनी जिंदगी में धोखा खाया है तो आपको भी यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट में शेयर करी गई Dhoka Shayari images को Download कर सकते हो। आपको यह लेख अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करना चाहिए जिस से आपके दोस्त भी इस लेख का लाभ उठा सके।

Post Comment